Thursday, October 15, 2020

क्वार आया जम्मू कटरा जाऊंगी - Kwar Aaya Jammu Katra Jaaungi - LYRICS

क्वाार आया जम्मू कटरा जाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
मांगों में सिंदूर और लाल लाल बिंदिया 
नाक में नथनी पहनाऊं जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
कानों में झाले और गले में हरवा
लाल लाल माला पहनाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
हाथों में कंगना और लाल लाल चूड़ी
लाल लाल मेहंदी लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
पैरों में पायल और पैरों में बिछिया
लाल लाल महावर लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
अंगों में लहंगा आयु अंगों में चोली
लाल लाल चुनरी उधाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली का यही भोग है
पूरी हलवा और छोले
नारियल का भोग लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

आ जाओ मां दिल घबराए - Aa Jao Maa Dil Ghabraye - LYRICS

आ जाओ मां दिल घबराए दर न हो जाए कहीं दर न हो जाए २

मेरी मैया ने लगाई है बिंदिया उनसे टीका संभाला न जाए
लाल लाल हरे हरे नग जड़वाए

आ जाओ मां दिल घबराए...

इसी तरह सभी चीजों के नाम लेने हैं🙏🙏🙏🙏

Tuesday, October 13, 2020

मैया तेरी महिमा है निराली - MAIYA TERI MAHIMA-LYRICS

मैया तेरी महिमा है निराली
मैया मेरी ऊंचे पर्वत रहती तभी तो कहलाती पहाड़ा वाली,  मैया तेरी महिमा है निराली

मैया मेरी सिंह सवारी करती तभी तो कहलाती शेरों वाली
मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तेरी जगमग ज्योति जलती तभी तो कहलाती होता वाली,  मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तेरे लंबे लंबे केश तभी तो कहलाती लाटा वाली
मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तू सबको शक्ति देती तभी तो कहलाती शक्तिशाली
मैया तेरी महिमा है निराली

Sunday, October 11, 2020

गुरु बिन नैया डांवाडोल - Guru Bin Naiya Daanvadol -LYRICS

गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
जब मानव तू गर्भ में आया वचन भरे अनमोल
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तेने जन्म लिया है बजे नगाड़े ढोल 
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तोपे आई जवानी तेने न गीनो कोई और
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तोपे आयो बुढ़ापा तोय न गिने कोई और
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब यमदूत लेन को आए वहीं खुलेगी तेरी पोल
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

Saturday, October 10, 2020

मैया तेरो धाम - Maiya Tero Dhaam Chaaron -LYRICS

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
पहले मनाई पांडवों ने मनाई पांडवों ने
तेरी भवन बनायो चौदह भवन से नयारो

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
दूजे मनाई अर्जुन ने मनाई अर्जुन ने
तोपे चंवर ढुराए चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
तीजे  मनाई धयानू ने मनाई ध्यनू ने
तोपे शीश च्ढाय चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
चौथे मनाई अकबर ने मनाई अकबर ने
तोपे छ त्र चढ़ाए चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
पांचवे मनाई भक्तों ने मनाई भक्तों ने
तेरी भेंट गवाई चौदह भवन से न्यारा

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो

Thursday, October 8, 2020

मन उड़ - उड़ जाये - Sakhi Ri Man Ud Ud Jaye Shyam -LYRICS

सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

सास मेरी ढूंढे ससुर मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

जेठ मेरे ढूंढें जीठनी मेरी ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

देवर मेरे ढूंढें देवरानी मेरी ढूंढें सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

नन्द मेरी ढूंढे ननदोई मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा


Sunday, October 4, 2020

भोला बम बम - Bhola Bam Bam Bhola -LYRICS

भोला बम बम भोला बम बम भोला तेरे द्वार आती रहूं तेरे चरणों में मस्तक नवाति रहूं मैं नवती रहूं
भोला बम बम भोला...

 पुण्य सावन महीने में आऊं जल भर कांवर तुमपे चढ़ाऊं
तेरा ध्यान धरूं तेरा पूजन करूं तेरी बस्ती में हरदम में आती रहूं में आती रहूं।  भोला बम बम भोला...

तेरे दर पर चली जा रही हूं गीत भक्ति के में गा रही हूं
तेरा नाम राशन तेरा गान करूं तुझे भजनों से हरदम
रिझाती रहूं मैं रिझाती रहूं  भोला बम बम भोला...

बीच मंझदार में मैं पड़ी  हूं तेरी आशा लिए में खड़ी हूं
मेरे मन में उमंग में लाई हूं भंग लोटा भर भर के तुझको
चढ़ा ती रहूं में चढ़ाती रहूं  भोला बम बम भोला...