Sunday, May 16, 2021

राम नाम जपने से- Ram Naam Japne Se- LYRICS-

राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं
ब्रह्मा जी आते हैं ब्राह्मणी भी आती हैं
नारद के आने से सारे दुख दूर होते हैं

भोले जी आते हैं गौराजी भी आती हैं
गनपती के आने  से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

विष्णु जी आते हैं लक्ष्मी जी भी आती हैं
नारद के आने से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

राम जी आते हैं सीता जी भी आती हैं 
हनुमत के आने से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

कान्हा जी आते हैं रुक्मिणी जी आती हैं
राधा के आने से सारे दुख दूर होते हैं

साधु संत आते हैं ऋषि मुनि आते हैं
सदगुरू के आ ई से सारे दुख दूर होते हैं 
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

Friday, May 14, 2021

तेरा कितना सुंदर नाम - Tera Kitna Sunder Naam - LYRICS-

तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

तेरा शनिवार को जन्म हुआ तेरा मंगल पूजा पाठ 
 हनुमान बली बजरंगबली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा ध्वजा नारियल तोपे चढ़ावें,चढ़ावें लाला लंगोट
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा दाल चूरमा तोपे चढ़ावें और हलवा पूरी को भोग
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा मेवा मिश्री तोपे चढ़ावें और बूंदी को प्रसाद
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

नर नारी तेरा ध्यान करें जयकारा लगावे संसार 
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बैठी बैठी बात बनावे - Baithi Baithi Baat Banaave - LYRICS-

बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू काहे सासू सत्संग सुन आओ घुटनों में दर्द बातावे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू गीत पढ़ लो आंखों में दर्द बता वे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू सत्संग सुन लो कानों में दर्द बता वे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू माला जाप लो हाथों में दर्द बता वे
सास मेरे भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

पल्ले मोहल्ले में हुई है लड़ाई सबसे पहले जाबें
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

कोई काऊ को न है - Koi Kauu Ko N Hai - LYRICS-

कोई काऊ को न है भजन करो
ये बेटा मैंने ऐसे पाले इन बेटन को ब्याह करयो
आ गईं चतुर लुगाइयां भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये बहुएं मैंने ऐसी राखिं जैसे नैन पुतलियां
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बहुएं से मैंने खाना मांगो के रही सबर न है
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये बेटी मैंने ऐसी पाली जैसे सोन चिरैया
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बेटइन को ब्याह कारायो मिल गए सैयां गुसैयान
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बेटी को मैंने लेवे भेजो के रही टाइम न है
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये पोते मैंने ऐसे पाले  रोज उठाए कनियां पे राखे
कह रहे मौत न आवे भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

Thursday, May 13, 2021

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे - Kanha Bin Chain Pade Kaise - LYRICS-

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

द्रौपदी ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन लाज बचे कैसे तेरे बिन चीर बढ़े कैसे
दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

मीरा ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन जहर पचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

नरसी ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन भात भरे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

प्रहलाद ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन प्राण बचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

हरिश्चंद्र ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन घड़ा उचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

Tuesday, May 11, 2021

काया अजब बनाई - Kaya Ajab Banaai - LYRICS-

काया अजब बनाई ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया का बचपन आया मां की गोद में खेली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया हुई पांच बरस की सखियों के संग खेली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया हुई पंद्रह बरस की खिल गई फूल चमेली 
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया को अाई है जवानी साजन के संग हो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया को आया है बुढ़ापा खात पे सो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

चार जने जब में को आए चुप चुप के वो री ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

चार जाने जब लेे गए उठा के मरघट बीच जलाई
ये काया तेरी धोखे की हवेली

फूंक फांक के घर को आए बेटी हिय भर रो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

कहते कबीर सुनो भाई साधो यही जीवन की सच्चाई
ये काया तेरी धोखे की हवेली


जाए लंका में हनुमान - Jaaye Lanka Me Hanumaan - LYRICS-

जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले
धीरे धीरे बोले वो हौले हौले बोले

मां तुम्हारी आज्ञा पाऊं फल तोड़ तोड़ के काहुं
मेरे भूख से निकले प्राण सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले

तुम मानी बात हमारी यहां राक्षस हैं अती भारी
सारे राक्षसों को दिया ऐलान  सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले

रहे आशीर्वाद तुम्हारा कोई क्या कर सके हमारा
में राम का सेवादार सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले