Wednesday, March 11, 2020

Guru Ji Aasan Pe Baithe Sabko -Lyrics-

गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ कौरे से मत बैठो जन्म छिपकली
को मिलेगा, रहे हैं.......
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ बैठ के मत झारो जन्म लंगड़ी को
मिलेगा, रहे हैं.......
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ चुगली मत करो जन्म गूंगी को मिलेगा
रहे हैं......
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ खाने  मत बैठो जनम बिल्ली को मिलेगा
रहे हैं.....
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ घर घर मत डोलो जनम कुतिया को एक्स मिलेगा
रहे हैं.....
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ नहा धो ले बैठो नाम भगवान को लो प्यारे
मुक्ति को खुलेगो, रहे हैं....

Thursday, March 5, 2020

Bhakton Ke Liye Kya kya Na Kiya-Lyrics-

भक्तों के लिए क्या क्या ना किया राधा के पिया
रुक्मिणी के पिया२
मीरा ने प्रभु तुम्हें पुकारा आकर के तुमने दिया सहारा
जहर से अमृत बना दिया
राधा के पिया रुक्मिणी के पिया
भक्तों के लिए क्या क्या ना किया
द्रोपदी ने प्रभु तुम्हें पुकारा आकर के तुमने दिया सहारा
साड़ी में साड़ी बढ़ा दिया
   राधा के पिया रुक्मिणी के पिया
भक्तों के लिए क्या क्या ना किया
नरसी ने प्रभु तुम्हें पुकारा आकर के तुमने दिया सहारा
चौकों पे भात भराय दिया
राधा के पिया रुक्मिणी के पिया
अर्जुन ने प्रभु तुम्हें पुकारा आकर के तुमने दिया सहारा
गीता का ज्ञान सुनाए दिया

Friday, February 21, 2020

Ek Bhakt Shiv Ka Bola- Lyrics

एक भक्त शिव का बोला कंधे पे रख के झोला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे

तेरी भांग में मस्ती बड़ी है लिए ये सारी दुनिया बड़ी है
तू भी तो मस्त मौला तेरे भक्त मस्त मौला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे

आजा आजा भूतों के राजा लाया देखो चिलम संग गांजा लाया आंक और धतूरा तेरा भोग पूरा पूरा

भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे


तुम शमशान के बाबा वासी कभी उज्जैन और कभी काशी कलकत्ता नीमतल्ला तेरे भक्त करें हल्ला

भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे


हर घर में है बाबा तेरा ठिकाना कहे भूतनाथ तुमको जमाना हमने भी तुमसे बोला कंधे पे रख के झोला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे

Wednesday, January 8, 2020

Maya Mat Jode Bande -Lyrics

माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
महल तिवारी तेरे संग न जाएंगे
माटी का डेला तेरे संग में जाएगा
वो डेला मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
कपड़े लत्ता तेरे संग न जाएगा
दो गज कपड़ा तेरे संग में जाएगा
वो कपड़ा मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
सोना चांदी तेरे संग न जाएगी
सोने का मोती तेरे संग में जाएगा
वो मोती मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
तांबा पीतल तेरे संग न जाएगा
माटी की मटकी तेरे संग में जाएगी
वो मटकी मरघट रह जाएगी
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
खाना पीना तेरे संग न जाएगा
चून के पुतले तेरे संग में जाएंगे
वो पुतला मरघट रह जाएंगे
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
धन दौलत तेरे संग न जाएगी
एक रुपइया तेरे संग में जाएगा
वो रुपइया मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
कुटुंब कबीला तेरे संग न जाएगा
वो भी कुटुंब मरघट तक जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी

Tuesday, January 7, 2020

Ek Din Kanha Shor Machye-Lyrics

एक दिन कान्हा शोर मचाएं पेट पकड़ चिल्लाए
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है
भामा रुक्मिणी समझ न पाएं कैसे रोग मिटाए
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है

पूछे है दोनों रानी पीड़ा मिटेगी कैसे सांवरे
नैनो में भर के पानी बोले बचूं न मै तो आज रे
चरणों को धोकर जल लाओ लेकर मुझे पिलाओ
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है
ऐसा ना होगा हमसे कहने लगीं वो दोनो रानियां
पैरों को धोकर अपने कैसे पिलादें भला पनियां
जब तक सूरज चांद फलक पे रहेगा वास नरक में
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है
नारद से बोले कान्हा अब तो हुआ है बुरा हाल रे
राधा से जाके का दो अपने कनाही को संभाल रे
आज अगर वो जल न पाऊं मुश्किल है बच पाऊं
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है

सोचे वो प्रेम दीवानी प्रेम का यही दस्तूर है
प्राण बचे मोहन के नरक में जाना मंजूर है
झट से अपने चरण धुलाए लोटा दिया थमाए
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है

धन्य हो राधे रानी रीत निभाई तूने प्यार की
प्रीत में लूटकर मानो खुशियां मिली है तुझे जीत की
भक्त कहें कान्हा मुस्काए रानी कड़ी लजाएं
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है

Thursday, January 2, 2020

O Kanahiya Bebafa Tune Kadar-Lyrics-

O कन्हैया बेबफा तूने कदर जनी नहीं
वो बृक्छ  किस काम का जिसमें तनिक छाया नहीं
बिक्छ तो के जाएगा लकड़ी पड़ी रह जाएगी
O कन्हैया बेबफा तूने कदर जनी नहीं
वो नदी किस काम की जिसमें तनिक पानी नहीं
पानी तो बेह जाएगा बालू पड़ी रह जाएगी
O कन्हैया बेबफा तूने कदर जनी नहीं
वो मानुष किस काम का जिसमें मधुर वाणी नहीं
हंस तो उड़ जाएगा माटी पड़ी रह जाएगी

Guru Charan Kamal Balihari Hai-Lyrics-

गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है
भवसागर में भीर अपारा डूब रहा नहीं मिले किनारा
पल में दिया उबारी है
गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है
काम क्रोध मद लोभ लुटेरे पल में दिया भगाई है
गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है
द्वेष भाव सब दूर कराए घट घट जोत निराली है
गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है
जोग जुगत गुरुदेव बताए पूर्ण ब्रह्म मन शांति लाए
मानुष देह सुधारी है
गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है