Friday, July 17, 2020

Umariya Saari Beet Gayi -LYRICS

उमरिया सारी बीत गई माला न फेरी
सुबह हुई माला फेरण को बैठी, काम धंधे ने घेर लई
माला न फेरी......
दोपहर हुई माला फेरान को बैठी, पड़ोसन बहना आ गई
माला न फेरी.....
सांझ हुई माला फरन को बैठी,नाती पोतों में घेर लाई 
माला न फेरी.....
रात हुई माला फेरने को बैठी नीनदरिया ने घेर लाई
माला न फेरी.....

Wednesday, July 15, 2020

Meri Kutiya Bana Do- LYRICS-

मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस बृंदावन में जमुना बहत है स्नान करूं में रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन मंदिर बहुत हैं पूजा पाठ करूं में रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन संत बहुत हैं उनकी सेवा करूं सुबह शाम
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस बृंदावन गाएं बहुत हैं उनकी सेवा करूं मैं रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन मोर बहुत हैं मुकुट बनाऊं बनवारी
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

Ghata Uthi Hai Kali Kali - Lyrics-

घटा उठी है काली- काली
मत भीगे बदरिया काली-2
पहली बदरिया बागो में वरसी-2
भीग रही है मालिन प्यारी 
मत वरसे---
घटा---
दूजी बदरिया तालों पै वरसी--2
भीग रही है पनि हारी 
मत वरसे--
घटा---
तीजी बदरिया महलों में वरसी--2
भीग रही है राधा प्यारी--2
मत---
घटा---

Saturday, July 11, 2020

Bhakton Ki Pukaar Hai-Lyrics

भक्तो की पुकार है, दुखी संसार है आजा मेरी अम्बे मां, तेरा इन्तजार है
धरम - करम को भूली दुनियां
करती है मनमानी मां-2
गीता का वो सार न जाने कितनी है नादानी मां-2
जीवन बेकार है तू ही सरकार है आजा मेरी अम्बे मां तेरा इन्तजार है
डोल रही है जीवन नैया मिलता नही किनारा मां--2
दुख की घोर घटाऐं  छाई तेरा एक सहारा मां--2सम्बन्ध ही बेकार है तू ही एक सार है आजा मेरी दुर्गे मां तेरा इन्तजार है

Friday, July 10, 2020

ShivShankar Hain Bholebhale -LYRICS

शिव शंकर हैं भोले भाले दीनो पर मगन दया लाते हैं--2
वाटिका में गिरजा शंकर सीता ने मनाए थे ---2
धूप दीप चन्दन पुष्प हार भी पहनाए थे---2
गिर जाए न लाज मेरी तेरे ही शरण --2
तेरे ही शरण दया लाते हैं
शिव शंकर-----------
वैदेही निराश न हो हरी हर निधान की---2
पहनाए जयमाल उनको ऐसा वरदान दिया-----2
तोड़ैगें धनुष आकर दशरथ के सुमन्त
दशरथ के सुमन्त दया लाते हैं
शिव शंकर----2
क्षण में प्रसन्न होकर राज दिया रावण को--2
कोणी भी नही राखा तन सब कुछ दे दिया रावण को---2
त्रलोकी में होता है तुम्हारा ही भजन
तुम्हारा भजन दया लाते हैं
शिव शकर---

Sunday, July 5, 2020

Pindi Phoolan Me dubak Rahi -LYRICS

पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ
देना भोले नाथ दर्शन देना भोलेनाथ

क्या समय शिवजी भए क्या समय हनुमान
क्या समय रावण हुए और क्या समय भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

सांझ समय शिवजी भए रात समय हनुमान
बारह बजे रावण हुए और भोर भए भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

क्या कारण शिवजी भए क्या कारण हनुमान
क्या कारण रावण भए और क्या कारण भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

मैया कारण शिवजी भए संकट हरण हनुमान
सीता हरण रावण भयो मुक्ति देत भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

कौन जगह शिवजी भए कौन जगह हनुमान
कौन जगह रावण हुए और कौन जगह भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

पर्वत पे शिवजी हुए मंदिर में हनुमान
लंका में रावण हुए और हृदय में भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

कौनवार शिवजी हुए कौन बार हनुमान
कौन बार रावण हुए और कौन बार भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

सोमवार शिवजी भए मंगलवार हनुमान
शनिवार रावण हुए और रामनौमी भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

Shree Narain Narain Hari Hari -LYRICS

श्री नारायण नारायण हरि हरि हमारे लिए देर प्रभु कहे को करी
अर्जुन ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए है गीता का ज्ञान सुनाया रे हरि
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
द्रौपदी ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए हैं सभा में चीर बढ़ाया रिहरी
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
मीरा ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए हैं जहर का अमृत बनाया रे हरि 
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
नरसी ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए है रामा का भात भराया रे हरि
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...