Youtube Link |
पहले आदि गणेश मनाया करो
फिर भोले जी के दर्शन पाया करो.....x2
भोले जटों में बह रही गंग धारा
इसमें बढ़िया सा है हरिद्वारा
इसमें नहाये रहा है जग सारा
पहले आदि गणेश मनाया करो
फिर भोले जी के दर्शन पाया करो.....x2
भोले अंग विभूति लगायी हुई है
गले सर्पों की माला पायी हुई है
गौरा पार्वती संग आई हुई हैं
पहले आदि गणेश मनाया करो
फिर भोले जी के दर्शन पाया करो.....x2
भोले कैसी अजब तेरी माया है
कहीं धूप कहीं पर छाया है
जंगल में मंगल गाया है
पहले आदि गणेश मनाया करो
फिर भोले जी के दर्शन पाया करो.....x2
पहले हृदय को शुद्ध बनाया करो
फिर शाम समाधी लगाया करो
फिर भोले जी के दर्शन पाया करो
पहले आदि गणेश मनाया करो
फिर भोले जी के दर्शन पाया करो.....x2
जो आदि गणेश मनाते है
मुंह मांगी मुरादे पाते है
उनके काज सफल हो जाते हैं
पहले आदि गणेश मनाया करो
फिर भोले जी के दर्शन पाया करो.....x2
No comments:
Post a Comment