Monday, June 24, 2019

Sooni Hai Gokul Nagariya - Lyrics

krishn bhajan
YouTube
सूनी है गोकुल नगरिया 
आजा आजा सांवरिया 

बरसाने में रसिक बुलावें
ग्वाल बाल सब जुर मिल आवें
सखियाँ देखें डगरिया
आजा आजा सांवरिया
सूनी है गोकुल....
ऐसी प्रीत लगी मनमोहन
तेरे बिन मैं हो गयी जोगन
ढूँढू नगर नगरिया
आजा आजा सांवरिया
सूनी है गोकुल...
वृन्दावन के तुम हो राजा
भक्तों को अब दरश दिखा जा
आके बजा जा मुरलिया
आजा आजा सांवरिया
सूनी है गोकुल...

Sunday, June 23, 2019

Nayan Zara Kholo - Lyrics

nayan zara kholo bhole baba
YouTube
पलक जरा खोलो भोले बाबा 
नयन जरा खोलो भोले बाबा

भोले के द्वारे एक अँधा पुकारे
अंधे को आँखे देदो भोले बाबा
पलक जरा खोलो...
भोले के द्वारे एक कोढ़ी पुकारे
कोढ़ी को काया दे दो भोले बाबा
पलक जरा खोलो...
भोले के द्वारे एक बाँझन पुकारे
बाँझन को बालक दे दो भोले बाबा
पलक जरा खोलो...
भोले के द्वारे एक कन्या पुकारे
कन्या को घर वर दे दो भोले बाबा
पलक जरा खोलो...
भोले के द्वारे एक बालक पुकारे
बालक को विद्या देदो भोले बाबा
पलक जरा खोलो...

Saturday, June 22, 2019

Gurudev Mere Data - Lyrics

guru bhajan
YouTube
गुरु देव मेरे दाता इतना मुझको वर दो 

सेवा सुमिरन सत्संग झोली में मेरी भर दो
गुरु देव मेरे दाता...
नफरत जो करे मुझसे मैं प्यार करूँ उससे
नफरत को हटा कर मुझे प्यार का रस भरदो
गुरु देव मेरे दाता...
सेवा हो शबरी जेसी मुझे राम के दर्शन दो
और सेवा हो मीरा जैसी मुझे श्याम के दर्शन दो
मेरे भाव कबीरा जेसे हों होए बोली तुलसी जैसी
गुरु देव मेरे दाता...


Friday, June 21, 2019

Jo Ram Naam Gun Gayega - Lyrics

jeevan me bahut pachhtayega
YouTube
जो राम नाम गुण गायेगा 
जीवन में बड़ा सुख पायेगा 

सच बोलना यहाँ पर धरम तेरा
नेकी पर चलना करम तेरा
जो नेक राह अपनाएगा
जीवन में बड़ा सुख पायेगा
जो राम नाम गुण गायेगा...
तू जीवों का सम्मान तो कर
और दया धरम और दान तो कर
तेरा कारज व्यर्थ ना जायेगा
जीवन में बड़ा सुख पायेगा
जो राम नाम गुण गायेगा...
निर्बल को कभी सताना ना
रोते को कभी रुलाना ना
जो रोते को भी हसाएगा
जीवन में बड़ा सुख पायेगा
जो राम नाम गुण गायेगा...

Thursday, June 20, 2019

Maati Ka Khilona - Lyrics

maan mera kehna
YouTube
मान मेरा कहना नही तो पछतायेगा 
माटी का खिलौना माटी में मिल जायेगा 

सुन्दर काया देख के फूलो
मद माया के मद में डुबो
एक दिन हंसा अकेला उड़ जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
हीरा जवाहरात की माला तुम्हारी
मखमल के गद्दे और रेशम की साड़ी
रेनकोट पैंट सब यही रह जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
धन दौलत और महल किवारे
एक दिन नाता सभी से टूट जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...
बालक बच्चे और तेरी नारी
मरघट तक को संग है तेरो
एक दिन नाता सभी से टूट जायेगा
माटी का खिलौना...
मान मेरा कहना...

Wednesday, June 19, 2019

Deenbandhu Dayalu Daya Kijiye - Lyrics

YouTube
दीनबंधु दयालु दया कीजिये 
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये 

मेरे भगवन किसी को गरीबी न दो
मौत दे दो मगर बदनसीबी न दो
इस दुनिया से हमको बचा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
श्याम नैया हमारी भंवर में पड़ी
श्याम तेरे भरोसे में कब से खड़ी
पार हो न सके तो डुबा दीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
जहाँ पापों की वर्षा भारी है
जहाँ दुष्टों की रिश्तेदारी है
बदनामी से हमको बचा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
श्याम अब तेरी दुनिया में मन न लगे
श्याम तेरे दरस बिन कल न पड़े
अपने चरणों में हमको लगा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...

Tuesday, June 18, 2019

Mera Sara Hi Jeevan Beete - Lyrics

tera naam ratte ratte
YouTube
मेरा जीवन सारा बीते 
तेरा नाम रटते रटते 
कोई बाधा तक न आवे 
राहों में चलते चलते 

मझ सागर में मेरी नैया
इसे कोई नही खिवैया
भव सागर तर मैं जाऊ
तेरा नाम रटते रटते
मेरा जीवन सारा बीते...
जिस हाल में तू राखे
उस हाल में रहेंगे
मेरी साँसे पूरी होवें
तेरा नाम जपते जपते
मेरा जीवन सारा बीते...
तेरी मंजिल मुझे बुलाये
मेरे पैर डगमगाएं
तेरी मंजिल तक मैं पहुंचूं
तुझे याद करते करते
मेरा जीवन सारा बीते...
सब कुछ है तेरी माया
मेरा कुछ भी तो नहीं है
तेरे मंजिल तक मैं पह्नुचुं
तेरा नाम रटते रटते
मेरा जीवन सारा बीते...