Tuesday, July 21, 2020

Jhoola Pare Hain Kadam Ki Daar -LYRICS

झूला पड़े हैं कदम की डार झूलन को आए त्रिपुरारी
झूला पड़े है कदम की डार

आगे आगे भोले आए नंदी पे सवार उनके पीछे
गौरा बैठी कर सोलह सिंगार
झूला पड़े है कदम की डार

झूला की सुन विष्णु आए लक्ष्मी अाई साथ
ब्रह्मा के संग नारद आए वीणा ले के हाथ
झूला पड़े है कदम की डार

झूलन की सुन मैया अाई संग में लांगुर लाल
जब जब मैया झोंटा लेबें दीखे कल गुलाल
झूला पड़े है कदम की डार

हरि हरि डाल पे बोले वो कोयलिया प्यारी
रिमझिम पड़े फुहार झूलन भैला संग गौरा
देखो छाई है अजब बहार 
झूला पड़े है कदम की डार

Sunday, July 19, 2020

Hindola Kunj Van Daro- Lyrics-

सावन गीत 
हिन्डोला कुंज वन डालो रे--2
झूलन आयीं राधिका प्यारी रे--2
काहे के खम्बे लगवाये रे--2
काहे की डाली  डोरिया प्यारी रे--2
हिन्डोला------
चन्दन के खम्बे लगवाये रे--2
रेशम की डाली डोरियां प्यारी रे--2
हिन्डोला-------
धीरे से झोटा देओ बनबारी---2
हमें तो डर लागता भारी रे--2
हिन्डोला---
डरो मत राधिके रानी रे--2
हमें तो तुम प्राण से प्यारी रे--2
हिन्डोला---

Saturday, July 18, 2020

Ek Din Maiya Parvati Bhole Se -LYRICS

एक दिन मैया पार्वती भोले से लगीं कहने 
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के कहने

मैने लक्ष्मी को देखा मैने एक रानी देखी
तीनों लोकों में जाकर रानी महारानी देखीं
एक से बढ़कर एक सभी ने आभूषण पहने
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के गहने

बात सुनकर गौरा की भोले ने समझाया
एक औघडदानी के पास होती नहीं माया
जो जैसे रहता है उसको वैसे दो रहने
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के गहने

चुटकीभर भस्मी देकर बोले कुबेर के जाना
वहां से इसके इतना तुलवाकर सोना लाना
चुटकीभर से क्या हो गौरा सोच रही मन में
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के गहने

एक पलड़े पर सोना दूजे पर भस्मी डाली
सोना रख डाला सारा पलडा भस्मी का भारी
क्यों जाऊं औरों के खजाने भरा हो जब घर में
तुमसे ही है श्रृंगार मेरा और तुम्हीं मेरे गहने
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के गहने

एक दिन मैया पार्वती भोले से लगीं कहने 
तुम्हीं हो सिंगार मेरे और तुम्ही मेरे गहने

Friday, July 17, 2020

Meera Deewani Ho Gayi -LYRICS

मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई
श्याम रंग में रंगी चुनरिया हो हो हो आ आ आ
राणा की राजधानी छोड़ी लोक लाज सब छोड़ी
श्याम रंग में रंग के चुनरिया मीराजी ने ओढ़ी
लोक लाज की नहीं खबरिया हो हो हो आ आ आ
मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई

इस दुनिया से प्रीत तोड़कर श्याम का रंग चढाया
साथ सभी दिया छोड़ और गोविंद गोविंद गाया
तू तो ऐसी हुई दीवानी हो हो हो आ आ आ
मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई

पैरों में वो घुंघरू बांध के नाचे झूमे गाए
भयी विरहनी श्याम पिया की और कोई ना भए
वृंदावन की गई डागरिया होहो हो आ आ आ
मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई

लगन लगी है तेरे नाम की और कोई ना भाए
गली गली तुझे ढूंढ़ती डोलूं और कोई नजर न आए
तेरे दर पे बीती उमरिया हो हो हो आ आ आ
मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई

Umariya Saari Beet Gayi -LYRICS

उमरिया सारी बीत गई माला न फेरी
सुबह हुई माला फेरण को बैठी, काम धंधे ने घेर लई
माला न फेरी......
दोपहर हुई माला फेरान को बैठी, पड़ोसन बहना आ गई
माला न फेरी.....
सांझ हुई माला फरन को बैठी,नाती पोतों में घेर लाई 
माला न फेरी.....
रात हुई माला फेरने को बैठी नीनदरिया ने घेर लाई
माला न फेरी.....

Wednesday, July 15, 2020

Meri Kutiya Bana Do- LYRICS-

मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस बृंदावन में जमुना बहत है स्नान करूं में रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन मंदिर बहुत हैं पूजा पाठ करूं में रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन संत बहुत हैं उनकी सेवा करूं सुबह शाम
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस बृंदावन गाएं बहुत हैं उनकी सेवा करूं मैं रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन मोर बहुत हैं मुकुट बनाऊं बनवारी
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

Ghata Uthi Hai Kali Kali - Lyrics-

घटा उठी है काली- काली
मत भीगे बदरिया काली-2
पहली बदरिया बागो में वरसी-2
भीग रही है मालिन प्यारी 
मत वरसे---
घटा---
दूजी बदरिया तालों पै वरसी--2
भीग रही है पनि हारी 
मत वरसे--
घटा---
तीजी बदरिया महलों में वरसी--2
भीग रही है राधा प्यारी--2
मत---
घटा---