Tuesday, October 13, 2020

मैया तेरी महिमा है निराली - MAIYA TERI MAHIMA-LYRICS

मैया तेरी महिमा है निराली
मैया मेरी ऊंचे पर्वत रहती तभी तो कहलाती पहाड़ा वाली,  मैया तेरी महिमा है निराली

मैया मेरी सिंह सवारी करती तभी तो कहलाती शेरों वाली
मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तेरी जगमग ज्योति जलती तभी तो कहलाती होता वाली,  मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तेरे लंबे लंबे केश तभी तो कहलाती लाटा वाली
मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तू सबको शक्ति देती तभी तो कहलाती शक्तिशाली
मैया तेरी महिमा है निराली

Sunday, October 11, 2020

गुरु बिन नैया डांवाडोल - Guru Bin Naiya Daanvadol -LYRICS

गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
जब मानव तू गर्भ में आया वचन भरे अनमोल
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तेने जन्म लिया है बजे नगाड़े ढोल 
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तोपे आई जवानी तेने न गीनो कोई और
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तोपे आयो बुढ़ापा तोय न गिने कोई और
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब यमदूत लेन को आए वहीं खुलेगी तेरी पोल
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

Saturday, October 10, 2020

मैया तेरो धाम - Maiya Tero Dhaam Chaaron -LYRICS

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
पहले मनाई पांडवों ने मनाई पांडवों ने
तेरी भवन बनायो चौदह भवन से नयारो

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
दूजे मनाई अर्जुन ने मनाई अर्जुन ने
तोपे चंवर ढुराए चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
तीजे  मनाई धयानू ने मनाई ध्यनू ने
तोपे शीश च्ढाय चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
चौथे मनाई अकबर ने मनाई अकबर ने
तोपे छ त्र चढ़ाए चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
पांचवे मनाई भक्तों ने मनाई भक्तों ने
तेरी भेंट गवाई चौदह भवन से न्यारा

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो

Thursday, October 8, 2020

मन उड़ - उड़ जाये - Sakhi Ri Man Ud Ud Jaye Shyam -LYRICS

सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

सास मेरी ढूंढे ससुर मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

जेठ मेरे ढूंढें जीठनी मेरी ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

देवर मेरे ढूंढें देवरानी मेरी ढूंढें सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

नन्द मेरी ढूंढे ननदोई मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा


Sunday, October 4, 2020

भोला बम बम - Bhola Bam Bam Bhola -LYRICS

भोला बम बम भोला बम बम भोला तेरे द्वार आती रहूं तेरे चरणों में मस्तक नवाति रहूं मैं नवती रहूं
भोला बम बम भोला...

 पुण्य सावन महीने में आऊं जल भर कांवर तुमपे चढ़ाऊं
तेरा ध्यान धरूं तेरा पूजन करूं तेरी बस्ती में हरदम में आती रहूं में आती रहूं।  भोला बम बम भोला...

तेरे दर पर चली जा रही हूं गीत भक्ति के में गा रही हूं
तेरा नाम राशन तेरा गान करूं तुझे भजनों से हरदम
रिझाती रहूं मैं रिझाती रहूं  भोला बम बम भोला...

बीच मंझदार में मैं पड़ी  हूं तेरी आशा लिए में खड़ी हूं
मेरे मन में उमंग में लाई हूं भंग लोटा भर भर के तुझको
चढ़ा ती रहूं में चढ़ाती रहूं  भोला बम बम भोला...




Thursday, October 1, 2020

कैसी दुर्गति है रही - Kaisi Durgati Hai Rahi Naman Ki-Lyrics

कैसी दुर्गति है रही नमन की जा कलयुग में भैया

विष्णु पर रहे दारू सूखी लक्ष्मी घर में में रही भूखी
ओहो जाकी झुमकी बिक गईं कानन की
जा कलयुग में भैया,....

आलू प्याज kanahiya तोले यशोदा मठा मांगती डोले
ओहो राधा पौध गाढ़ रही धानन की
जा कलयुग में भैया....

बाल कटिंग कर रहे ब्रह्मा पानी ढो रही सरस्वती अम्मा
ओहो नारद अमियां तोड़ें बागन की
जा कलयुग में भैया....

Hari Ji Mere Ghar Me Aap Birajo -LYRICS

हरि जी मेरे घर में आन विराजो हारी जी मेरे घर में आप वीराजो
हर घर तुमरी होती है पूजा हरि जी...

कोरी कलाशिया जमुना का पानी हरि जी में तो अपने ही हाथ नहलाऊं  हरि जी...

पीली पीताम्बर पटना की धोती हरि जी में तो अपने ही हाथ पहनाऊं हरि जी...

छप्पन भोग बनाऊं तुमको हरि जी तुम्हें अपने ही हाथ खिलाऊं हरि जी...

सोने का लोटा गंगाजल पानी हरि जी में तो अपने ही हाथ पिलाऊं हरि जी...

चुन चुन कलियां सेज लगाई हरि जी में तो अपने ही हाथ सुलाऊं हरि जी में तो तुमरे चरण दबाऊ
हरि जी...