Wednesday, October 21, 2020

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं - Tere Charno Ki Dhool Ban Jaaun -LYRICS

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

काली काली लट मैया नागिन सी लटके
तेरे बालों का फूल बन जाऊं  ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

सूरज चंदा जैसी मैया तेरी अंखियां
तेरे नैनो का काजल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता


फूलों की डोली जैसे तेरे दोनों हाथ हैं
तेरे हाथों की मेहंदी बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता


सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पांव हैं
तेरे चरणों में शीश jhukaun ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

Tuesday, October 20, 2020

उठो मैया नयन खोलो - Utho Maiya Nayan Kholo -LYRICS

उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है

मैया द्वारे अंधा पुकारे नयन दे दो चला जाए
भिखारी द्वार आया है
उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है

मैया द्वारे लंगड़ा पुकारे पैर दे दो चला जाए
भिखारी द्वार आया है
उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है


बालक....          विद्या....

कोढ़ी....            काया....

निर्धन....            माया....

वान गंगा तेरी पावन हो गई - vaan Ganga teri Pavan ho gayi -LYRICS

एक दुखियारी कहे बात ये रोते रोते 
वाण गंगा तेरी पावन हो गई मां वैष्णो के पैर धोते धोते
 इस जग में मां कोई न तुमसा हमने देखा भाला
होहो हो इसीलिए मां तेरे दर पर हमने डेरा डाला
अपने भक्तों की रखवाली मैया तू ही करने वाली
तेरी महिमा बड़ी निराली तू है संतन प्रतिपाली
हो हो हो कौन हरे दुख तेरे होते होते
वाण गंगा तेरी पावन ....


भक्तों ने मां तुम्हें पुकारा के कर अपनी माता 
पूत कपूत भले ही जाएं माता नहीं कुमाता 
अपना दास मुझे बना ले अपने चरणों में लप्ताले
मैया संकट मेरा हटाले मेरी बिगड़ी तू ही बना दे
हो हो हो जीवन बीता बीज पाप का बोते
ही हो हो वाण गंगा तेरी पावन हो गई मां वैष्णो के पैर धोते धोते...

Sunday, October 18, 2020

सबको सुहाग दिए जाना - Sabko Suhaag Diye Jana - LYRIC-

सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के माथे पे बिंदिया सोहे बिंदिया सोहे मेरा मन मोहे
सिंदूर अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर्वा में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के हा तो हो में चूड़ियां सोहे चूड़ियों के संग कंगना सोहे, मेंहदी अमर किए जाना मैया जी जब आना मंदिर 
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के पैरों में पायल सोहे पायल के संग बिछिया सोहे
माहवार अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के अंगों में लहंगा सोहे लेन्हगे के संग चोली सोहे 
चुनरी अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में





किसने सजाया तुझको - Kisne Sajaya Tujhko -LYRICS

किसने सजाया तुझको किसका कमल है 
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के माथे पे एक बिंदिया चमकती है
संग में मांग में सिंदूर चमकता है
टीके की छवि  मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के हाथों  में चूड़ियां खनकती हैं
और चूड़ियों के संग में कंगना खनकता है
मेंहदी की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के पैरों में पायल छनकती है
और पायल के संग में बिछिया चमकते हैं
माहवार की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के अंगों में लहंगा चमकता है 
लहंगे के संग में चोली चमकती है
सर पे चुनरिया मां की सकती लाल लाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

Friday, October 16, 2020

तेरी जोत जले तेरा भोग लगे - Teri Jot Jale Tera Bhog Lage - LYRICS

तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर
मैया दर्शन दो एक बार ओ मैया दर्शन दो एक बार

किसने मैया तेरा भवन बनाया किसने च्ढाया छत्र
ओ मैया किसने चढ़ाया छत्र
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

पांचों पांडव तेरा भवन बनाया अर्जुन चढ़ाया छत्र
ओ मैया अर्जुन चधाया छत्र
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

किसने मैया तेरा दीप जलाए किसने लगाए भोग
ओ मैया किसने लगाए भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

कुंती ने मैया तेरे दीप जलाए द्रौपदी लगाए भोग 
ओ मैया द्रौपदी लगाए भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकार

काहे के काजे मैया दीप जलाए काहे के काजे भोग
ओ मैया काहे के काजे भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

दूध के काजे मैया दीप जलाए पूत के काजे भोग
ओ मैया पूत के काजे भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

दूध की ओरी मैया दूध दिए हैं पूत दिए भरपूर 
ओ मैया पूत दिए भरपूर
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

Thursday, October 15, 2020

क्वार आया जम्मू कटरा जाऊंगी - Kwar Aaya Jammu Katra Jaaungi - LYRICS

क्वाार आया जम्मू कटरा जाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
मांगों में सिंदूर और लाल लाल बिंदिया 
नाक में नथनी पहनाऊं जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
कानों में झाले और गले में हरवा
लाल लाल माला पहनाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
हाथों में कंगना और लाल लाल चूड़ी
लाल लाल मेहंदी लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
पैरों में पायल और पैरों में बिछिया
लाल लाल महावर लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
अंगों में लहंगा आयु अंगों में चोली
लाल लाल चुनरी उधाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली का यही भोग है
पूरी हलवा और छोले
नारियल का भोग लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर