Tuesday, September 10, 2019

Hamne Jag Ki Ajab Tasvir Dekhi - Lyrics

हमने जग की अजब तस्वीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
प्रभु की अद्भुत जागीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं

हमें हंसते मुखड़े चार मिले, दुखियारी चेहरे हज़ार मिले
यहां सुख से सौ गुनी पीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
हमने जग की अजब...

दो एक सुखी यहां लाखों में आंसू हैं करोड़ों आंखो में
हमने गिन गिन हर तस्वीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
हमने जग की अजब...

कुछ बोल प्रभु तेरी क्या माया तेरा भेद समझ में ना आया हमने देखे महल कुटीर देखी एक हंसता है दस रोतें है
हमने जग की अजब...

Monday, September 9, 2019

Tere Dou Kar Joroon haath - Lyrics

तेरे दोऊ कर जोरुं हाथ संकटा में इच्छा पूर्ण करो

मैया एक सोभा मेरे बागन की जामे फूल रही फुलवार
संकटा.......

मैया एक सोभा मेरे तालों की और राजा ने बनाए चारों घाट
संकटा......

मैया एक सोभा मेरे मेहलान की जामे परे चांदनी चौक
संकटा......

मैया एक सोभा मेरे बेटन की और सब उठ चकरी कूं जाएं
संकटा...…..

मैया एक सोभा मेरी बहुएं की सब जुर मिल करें सिंगार
संकटा........

मैया एक सोभा मेरे नातिन की सब मिल जाए चटसार
संकटा........

मैया एक सोभा मेरी बेटीन की नित आंवे नित जाएं
संकटा........

मैया एक सो भा मेरे साजन की मेरो सजो रहे सिंगार
संकटा........

मैया एक सोभा मेरे चौका की जामें नित जेवें देवर जैठ
संकटा.......

मैया एक विनती तुमसे करूं मेरो तुम ही लगाओ बेड़ा पार
संकटा......

Friday, September 6, 2019

Mishri Se Meetho Naam - Lyrics

मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को 

राधे की मोटी - मोटी आँख
आँख में काजल कालो है
अरे मिश्री से मीठो नाम... 

राधे के पतले - पतले होंठ
होठ पे लाली लाल है
अरे मिश्री से मीठो नाम... 

राधे के छोटे - छोटे हाथ
हाथ में मेहंदी लाल है
अरे मिश्री से मीठो नाम... 

राधे के छोटे -छोटे पैर
पैर में महावर लाल है
अरे मिश्री से मीठो नाम... 


Thursday, September 5, 2019

De Do Naa - Lyrics

दे दो ना दे दो ना 
मुरली हमारी जान 
की राधा रानी दे दो ना 

इस मुरली से राधा गौए चराऊ
मुरली बिना गाय कैसे बुलाऊँ
दे दो ना...
इस मुरली से राधा चीर छुडाऊ
मुरली बिना सखियां कैसे बुलाऊँ
दे दो ना...
इस मुरली से राधा माखन चुराऊँ
मुरली बिना ग्वाल कैसे बुलाऊँ
दे दो ना...
इस मुरली से राधा रास रचाऊँ
मुरली बिना धुन कैसे सुनाऊँ
दे दो ना...

Wednesday, September 4, 2019

Udho Maiya Se Kehna - Lyrics

उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

ये सोने की बंसी मोए बिल्कुल ना भावे
तेरी बांस की बांसुरिया मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

तेरी पीली पीताम्बर मोए बिल्कुल ना भावे
तेरी काली कंबरिया की मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

मोए छप्पन भोग तो बोलकुल ना भावे
तेरे माखन मिश्री की मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

मोए मथुरा वृंदावन मोए बिल्कुल ना भावे
मोए गोकुल नगरी की मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

मैया सोलह हजार रानी मोए बिल्कुल ना भावे
मोए राधा रानी की मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

Monday, September 2, 2019

De Do Anguthi - Lyrics

दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी 
इसे लाया है कौन ... मेरे रघुवर जी ... रघुबर जी 

मात भी छोड़े मैंने पिता भी छोड़े
छोड़ी जनकपुरी .. मेरे बाबुल की ..बाबुल की
दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी...
संग भी छोड़ा मैंने साथ भी छोड़ा
छोड़ी संग सहेली मेरे बचपन की.. बचपन की
दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी...
सास भी छोड़े मैंने सुसर भी छोड़े
छोड़ी अवधपुरी.. मेरे ससुरा की .. .ससुरा की
दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी...
राम भी छोड़े मैंने लक्ष्मण भी छोड़े
छोड़ी पंचवटी मेरे रघुवर की ... रघुवर की ..
दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी...

Sunday, September 1, 2019

Krishn Ki Deewani Bankar - Lyrics

कृष्ण की दीवानी बनकर मीरा ने घर छोड़ दिया
एक राजा की बेटी ने ग्वाले से नाता जोड़ लिया

नाचे गाये मीरा बाई हाथों में ले इकतारा
पैरों में घुंघरू गल माला भेस जोगन का कर डाला
राणा कुल की आन  बान ने खान पान सब छोड़ दिया।
कृष्ण की  दीवानी....
 
विष प्याला राणा  भेजा विष  अमृत कर डाला।
चरणामृत कर पर गई मीरा तुम जानो बंशी वाला।
कृष्ण की दीवानी...