Monday, March 16, 2020

Chalo Sakhi Darshan Karenge Hanuman Ke

चलो सखी दर्शन करेंगे हनुमान के
का है भोग मेरे श्री राम को का है भोग हनुमान को
चलो सखी दर्शन करेंगे हनुमान के
लड्डू को भोग मेरे श्री राम को ए री सखी बूंदी को
भोग हनुमान को। चलो...
का है वस्त्र मेरे श्री राम को र री सखी का है वस्त्र हनुमान को। चलो...
पीले वस्त्र मेरे श्री राम के ए री सखी लाल लंगोट
हनुमान को चलो...
का है हाथ मेरे श्री राम के ए री सखी का है हाथ
हनुमान के चलो...
धनुष बाण मेरे श्री राम के ए री सखी लाल गदा
हनुमान को चलो...
का है फूल मेरे श्री राम को ए री सखी का है फूल हनुमान को  चलो...
गेंदा को फूल मेरे श्री राम को ए री सखी बेला चमेली
हनुमान को चलो...

Saturday, March 14, 2020

Toye Kabse Shyam Pukaar Rahi - Lyrics

तोए कब से श्याम पुकार रही कजरा डरवाय ले
अंखियां में
तेरो मोर मुकुट मंगवाए दूंगी तेरे माथे पे सजवाय दूंगी
संग केसर खूब लगाए दूंगी। काजर....
तोए कब से श्याम पुकार रही कजरा डरवाय ले
अंखियां में

तेरे हीरे के हार मंगवा दूंगी तेरे गले में सज्वाय दूंगी
हीरे मोती जड़वाय दूंगी। काजर...
तोए कब से श्याम पुकार रही कजरा डरवाय ले
अंखियां में

तेरा पीला पीताम्बर मंगवाए दूंगी वामे गोटा में लगवाए
दूंगी तेरे कांधे पे साजवाय दूंगी। काज़र.....
तोए कब से श्याम पुकार रही कजरा डरवाय ले
अंखियां में

तेरी चांदी कि पायल ला दूंगी वामे घुंघरू मैं लगवाए दूंगी
तेरे पैरों में सज्वाए दूंगी। काज़ार......
तोए कब से श्याम पुकार रही कजरा डरवाय ले
अंखियां में

तोए बरसाने बुलबाय लूंगी राधा से तोए मिलवा दूंगी
तेरो राधा संग ब्याह करा दूंगी। कजरा.....
तोए कब से श्याम पुकार रही कजरा डरवाय ले
अंखियां में

Friday, March 13, 2020

Maiya Hamare Ghar Aayin-Lyrics

मैया हमारे घर आईं लचक हम पैया पड़त हैं

क्या देख के मैया पौरी में आईं क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
लीपा पुता देख मैया पॉरी में अाई साफ सुथरा देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया आंगन में अाई क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
धूप दीप देख मैया आंगन में अाई लौंग जोड़ा देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया रसोई में अाई क्या देख के मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
हलवा पूरी देख मैया रसोई में अाई चना को देख मुसकाई
लचक हम पैया पड़त हैं
क्या देख के मैया कमरे में आई क्या देख के मुसकाई
लचकहम पाईया परत हैं
लचक हम पैया पड़त हैं लांगुर देख मैया कमरे में अाई जोगन को देख मुसकाई
लचकहम पईया पड़त हैं

Wednesday, March 11, 2020

Guru Ji Aasan Pe Baithe Sabko -Lyrics-

गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ कौरे से मत बैठो जन्म छिपकली
को मिलेगा, रहे हैं.......
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ बैठ के मत झारो जन्म लंगड़ी को
मिलेगा, रहे हैं.......
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ चुगली मत करो जन्म गूंगी को मिलेगा
रहे हैं......
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ खाने  मत बैठो जनम बिल्ली को मिलेगा
रहे हैं.....
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ घर घर मत डोलो जनम कुतिया को एक्स मिलेगा
रहे हैं.....
गुरु जी आसान पे बैठे सबको रहे हैं सामझाय
सबेरे उठ नहा धो ले बैठो नाम भगवान को लो प्यारे
मुक्ति को खुलेगो, रहे हैं....

Thursday, March 5, 2020

Bhakton Ke Liye Kya kya Na Kiya-Lyrics-

भक्तों के लिए क्या क्या ना किया राधा के पिया
रुक्मिणी के पिया२
मीरा ने प्रभु तुम्हें पुकारा आकर के तुमने दिया सहारा
जहर से अमृत बना दिया
राधा के पिया रुक्मिणी के पिया
भक्तों के लिए क्या क्या ना किया
द्रोपदी ने प्रभु तुम्हें पुकारा आकर के तुमने दिया सहारा
साड़ी में साड़ी बढ़ा दिया
   राधा के पिया रुक्मिणी के पिया
भक्तों के लिए क्या क्या ना किया
नरसी ने प्रभु तुम्हें पुकारा आकर के तुमने दिया सहारा
चौकों पे भात भराय दिया
राधा के पिया रुक्मिणी के पिया
अर्जुन ने प्रभु तुम्हें पुकारा आकर के तुमने दिया सहारा
गीता का ज्ञान सुनाए दिया

Friday, February 21, 2020

Ek Bhakt Shiv Ka Bola- Lyrics

एक भक्त शिव का बोला कंधे पे रख के झोला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे

तेरी भांग में मस्ती बड़ी है लिए ये सारी दुनिया बड़ी है
तू भी तो मस्त मौला तेरे भक्त मस्त मौला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे

आजा आजा भूतों के राजा लाया देखो चिलम संग गांजा लाया आंक और धतूरा तेरा भोग पूरा पूरा

भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे


तुम शमशान के बाबा वासी कभी उज्जैन और कभी काशी कलकत्ता नीमतल्ला तेरे भक्त करें हल्ला

भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे


हर घर में है बाबा तेरा ठिकाना कहे भूतनाथ तुमको जमाना हमने भी तुमसे बोला कंधे पे रख के झोला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे

Wednesday, January 8, 2020

Maya Mat Jode Bande -Lyrics

माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
महल तिवारी तेरे संग न जाएंगे
माटी का डेला तेरे संग में जाएगा
वो डेला मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
कपड़े लत्ता तेरे संग न जाएगा
दो गज कपड़ा तेरे संग में जाएगा
वो कपड़ा मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
सोना चांदी तेरे संग न जाएगी
सोने का मोती तेरे संग में जाएगा
वो मोती मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
तांबा पीतल तेरे संग न जाएगा
माटी की मटकी तेरे संग में जाएगी
वो मटकी मरघट रह जाएगी
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
खाना पीना तेरे संग न जाएगा
चून के पुतले तेरे संग में जाएंगे
वो पुतला मरघट रह जाएंगे
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
धन दौलत तेरे संग न जाएगी
एक रुपइया तेरे संग में जाएगा
वो रुपइया मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
कुटुंब कबीला तेरे संग न जाएगा
वो भी कुटुंब मरघट तक जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी