Tuesday, September 15, 2020

Ye Lala Kahaan Se Laai - Lyrics

ये लाला कहां से लाई है बताए दे याशुदा मैया
बताए दे यशुडा मैया समझाया दे यसुदा मैया

तू भोरी नंदबाबा भोरे,ये चतुर कहां से लाई  है
बताए दे...

तू गोरी नंदबाबा गोरे, ये कलुआ कहां से लाई है
बताए दे...

मेरे नंदबाबा की एक लाख गऊएं,ये चोर कहां से लाई है
बताए दे...

पेड़ कदम पे बैठो लाला चीर चुरावे ये नंदलाला
ये छलिया कहां से लाई है, बताए दे...

Monday, September 14, 2020

Guruji Meri Naiya Laga Do Paar-Lyrics

गुरुजी मेरी नैया लगा दो पार,नैया लगा दो पार
गुरुजी मेरी नैया लगा दो पार
चारों ओर रैन अंधियारी, भटक रही हूं मारी मारी
दीखत न है किनार, गुरुजी...
गहरी नदिया नाव पुरानी, खेवनहारों है नादानी
डूब न जाए मंझधार, गुरुजी...
मैं मूर्ख तेरी भजन न जानूं पूजा पाठ की विधि नहीं जानूं
मैं हूं असल गंवार, गुरुजी...
तेरे दर पे आ बैठी हूं, तुझसे प्रीत लगा बैठी हूं
कर दो भव से पार, गुरुजी...

Thursday, September 3, 2020

Esi Rachna Rach Gaya Too -LYRICS

ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू
माली बन के बाग़ लगाया, तोता बन के सब फल खाए
सारी मेवा खा गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

बाबू बन के रेल चलाई टी टी बन के टिकट कटाई
रेल का इंजन बन गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

बालक बन के मिट्टी खाई मां यशोदा से मुख दुबकाई
तीनों लोक दिखाए गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

जमुना पे तेने गैय चराई, मधुबन में तेने रास रचयो
गोवर्धन पर्वत उठाए गयो तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

Wednesday, August 26, 2020

Sab Ho Gaye Bhav Se Paar -LYRICS

सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
नाम तेरा हरि नाम तेरा २

वाल्मीकि आती दीन हीन था बुरे कर्म में सदा लीन था
की रामायण तैयार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा

नल और नील थे जाति के वानर राम नाम लिख दिया 
शिला पर, किया सेतुबंध तैयार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा

मीरा गिरधर नाम पुकरी विष अमृत कर दिया मुरारी
खुल गए चारों द्वार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा

भरी सभा में द्रुपद दुलारी कृष्ण द्वारिका नाथ पुकारी
बढ़ गया है चीर अपार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा

Meera Deevani Ho Gayi -LYRICS

मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे
काले घनश्याम पे नन्द जू के लाल पे

जहर के प्याले राणा जी ने भेजे
मीरा तो हंस के पी गई गिरधर के नाम पे
मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे

सर्पों की माला राणा जी ने भेजी
मीरा ने हंसके पहनी गिरधर के नाम पे
मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे

सर्प पिटारे राणाजी ने भेजे मीरा ने हैं के खोले
गिरधर के नाम पे
मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे

कांटों की शैया राणाजी ने भेजी
मीरा तो हंसके सो गई गिरधर के नाम पे
मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे

Monday, August 24, 2020

Muraliya Radhe Se Batlaaye -LYRICS

मुरलिया राधे से बतलाए २, कहत मुरलिया सुन मेरी बहना श्याम  न छोड़े जाएं मुरलिया..
..
हरे बांस की बनी रे मुरलिया तारों से कसवाय
मुरलिया राधे से बतलाए

बारह छेद की बनी रे मुरलिया मोटी से जड़वाय
मुरलिया राधे से बतलाए

जब रे श्याम ने अध रन धर लयी सुर और तान सुनाए
मुरलिया राधे से बतलाए

जब री श्याम ने जोर से बजाई सौतन सी मुसकाय
मुरलिया राधे से बतलाए
 
घर के धंधे छोड़ो मेरी बहना श्याम रंग रंग जाएं
मुरलिया राधे से बतलाए

Saturday, August 15, 2020

Tulsa Mahrani Ka Naam -LYRICS

तुलसी महारानी का नाम सवेरे उठ के लेना
कौन के अंगना में तुलसी को बिड़ला
कौन करे पूजा पाठ सवेरे उठ के लेना


राम जी के अंगना में तुलसी का बिड़ला
सीता करे पूजा पाठ सवेरे उठ के लेना


कौन के अंगना में गंगा बहती है 
कौन करे स्नान सवेरे उठ के लेना

भोले के अंगना में गंगा बहती है 
गौरा करे स्नान सवेरे उठ के लेना


कौन के अंगना में गैया बंधत हैं 
कौन करे गौदान सवेरे उठ के लेना


कृष्ण के अंगना में गईया बंधात हैं
राधा रुकमिणी करें गौदान सवेरे उठ के लेना

कौन के अंगना में सत्संग होत है
कौन सुनें दिन रात सवेरे उठ के लेना

तुलसी के अंगना में सत्संग हो त है
भक्त सुनें दिन रात सवेरे उठ के लेना