Thursday, October 8, 2020

मन उड़ - उड़ जाये - Sakhi Ri Man Ud Ud Jaye Shyam -LYRICS

सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

सास मेरी ढूंढे ससुर मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

जेठ मेरे ढूंढें जीठनी मेरी ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

देवर मेरे ढूंढें देवरानी मेरी ढूंढें सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

नन्द मेरी ढूंढे ननदोई मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा


Sunday, October 4, 2020

भोला बम बम - Bhola Bam Bam Bhola -LYRICS

भोला बम बम भोला बम बम भोला तेरे द्वार आती रहूं तेरे चरणों में मस्तक नवाति रहूं मैं नवती रहूं
भोला बम बम भोला...

 पुण्य सावन महीने में आऊं जल भर कांवर तुमपे चढ़ाऊं
तेरा ध्यान धरूं तेरा पूजन करूं तेरी बस्ती में हरदम में आती रहूं में आती रहूं।  भोला बम बम भोला...

तेरे दर पर चली जा रही हूं गीत भक्ति के में गा रही हूं
तेरा नाम राशन तेरा गान करूं तुझे भजनों से हरदम
रिझाती रहूं मैं रिझाती रहूं  भोला बम बम भोला...

बीच मंझदार में मैं पड़ी  हूं तेरी आशा लिए में खड़ी हूं
मेरे मन में उमंग में लाई हूं भंग लोटा भर भर के तुझको
चढ़ा ती रहूं में चढ़ाती रहूं  भोला बम बम भोला...




Thursday, October 1, 2020

कैसी दुर्गति है रही - Kaisi Durgati Hai Rahi Naman Ki-Lyrics

कैसी दुर्गति है रही नमन की जा कलयुग में भैया

विष्णु पर रहे दारू सूखी लक्ष्मी घर में में रही भूखी
ओहो जाकी झुमकी बिक गईं कानन की
जा कलयुग में भैया,....

आलू प्याज kanahiya तोले यशोदा मठा मांगती डोले
ओहो राधा पौध गाढ़ रही धानन की
जा कलयुग में भैया....

बाल कटिंग कर रहे ब्रह्मा पानी ढो रही सरस्वती अम्मा
ओहो नारद अमियां तोड़ें बागन की
जा कलयुग में भैया....

Hari Ji Mere Ghar Me Aap Birajo -LYRICS

हरि जी मेरे घर में आन विराजो हारी जी मेरे घर में आप वीराजो
हर घर तुमरी होती है पूजा हरि जी...

कोरी कलाशिया जमुना का पानी हरि जी में तो अपने ही हाथ नहलाऊं  हरि जी...

पीली पीताम्बर पटना की धोती हरि जी में तो अपने ही हाथ पहनाऊं हरि जी...

छप्पन भोग बनाऊं तुमको हरि जी तुम्हें अपने ही हाथ खिलाऊं हरि जी...

सोने का लोटा गंगाजल पानी हरि जी में तो अपने ही हाथ पिलाऊं हरि जी...

चुन चुन कलियां सेज लगाई हरि जी में तो अपने ही हाथ सुलाऊं हरि जी में तो तुमरे चरण दबाऊ
हरि जी...

Tuesday, September 29, 2020

Jwani Me Bhaj Le Ram -LYRICS

जवानी में भज के राम हो राम मत देखे बाट बुढ़ापे की

तोपे पहलौ बुढापौ आवेगौ तेरी आंखन पे लेहरावेगौ
तोपे दर्शन करे न जाएं हो जाएं।    मत देखे.....

तोपे दूजौ बुधापौ आवेगो तेरी कानन पे लेहरवेगौ
तोपे ज्ञान सुनो न जाए हो जाय।    मत देखे.....

तोपे तीजौ बुढ़ापे आवेगै तेरे हाथों पे लहरावेगौ
तोपे दान करो न जाए हो जाय।     मत देखे.....

तोपे पांच्यो बुढ़ापा आवेगों तेरे पैरान पे लेहरावेगो
तोपे तीरथ करो न जाए हो जाय। । मत देखे....

तोपे छटायो बुढ़ा पौ आवैगौ कमरा में खात बिछावेगौ
बहू बेटा न पूछें बात हो बात।         मत देखे.....

Monday, September 28, 2020

Ek Mandir Banaun Barsane - Lyrics-

एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को भोले जी आए भोले जी आए
गौरा मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को विष्णु जी आए
लक्ष्मी मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को ब्रह्माजी आए
ब्राह्मणी को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को राम जी आए
सीता मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को सतगुरु जी  आए 
भक्तों को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

Thursday, September 24, 2020

Bhole Jaisi Tumhari Maya-Lyrics

कण कण में ओम समाया भोले कैसी तुम्हारी माया
चंदा में समाया सूरज में समाया तारों में तू ही समाया
भोले कैसी....
ब्रह्मा में समाया विष्णु में समाया नारद में तू ही समाया
भोले कैसी...
राम जी में समाया लक्ष्मण में समाया हनुमत में तू ही समाया, भोले कैसी...
राधा में समाया रुक्मिणी में समाया कान्हा में तू समाया
भोले कैसी....
ऋषियों में समाया मुनियों में समाया सतगुरु में  तू समाया भोले कैसी....