Thursday, May 20, 2021

सीख लियो मेरे राम - Seekh Liyo Mere Ram - LYRICS-

सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

सास ससुर मैने ऐसे समझे जैसे चारों धाम
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो


जेठ जिठानी मैने ऐसे समझे जैसे गौरी शंकर
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

देवर देवरानी मैने ऐसे समझे जैसे उर्मिला लक्ष्मण
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

नन्द नंदोई मैने ऐसे समझे जैसे कन्यादान
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

पति अपने मैने ऐसे समझे जैसे श्री भगवान
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

Wednesday, May 19, 2021

वनवासी हुए राम - Vanvaasi Hue Ram - LYRICS-

वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण
अपने भक्त के कारण भक्त के कारण

पहला मिलन केवट से भयो केवट से
केवट चरण पखार अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

दूजो मिलन शबरी से भयो शबरी से 
दर्शन दिए आए अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

तीजो मिलन है जटायू मिलन है जटायू
पहुंचाए निज धाम अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

चौथे मिलन है  विभीषण मिलन है विभीषण
बनाए बिगड़े काम अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

पांचों मिलन है रावण मिलन है रावण
पहुंचाए अपने धाम  अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

राम नाम नहीं भायो रे - Ram Naam Nhi Bhayo Re - LYRICS-

राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो
माया में फंस गयो मोह माया में फंस गई

पहली रोटी मैंने गाय की बनाई वो भी पतली पतली रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

दूजि रोटी मैंने कुत्ते की बनाई उसमें भी भुसी मिलाई रे 
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

तीजी रोटी मैंने कुनवे की बनाई वो भी गोंच खिलाई रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

हरि सत्संग को आयो रे बुलावो दाल खटोला मैं तो से गई रे      मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

यम के दूत जब लेने को आए छुप कोने में रोई रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

धर्मराज मेरी लेखा मांगे लेखा में कछु न पायो रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

एक बार मोए वापिस भेजो दोनों हाथ लुटाऊं रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

वापिस जा के क्या मैं करूंगी बेटों ने घर वार बांटे रे
बहुओं ने लगा दिए ताले रे   मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

Tuesday, May 18, 2021

ओ मेरे ओम नाम भोले नाथ - O Mere Om Naam Bholenath - LYRICS-p

ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी बन गए महल दुमहला
मेरी टूटी झोंपड़ियों में खाटबुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

पांच सेर को आटो मांडो का गयो सब परिवार
मेरे टुकडो पे हो रही है रा र  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

पांच भैंस मेरे घर में बंध रही पांचों से रही दूध
ओ मेरी चाय पे हो रही है रा र  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

सरकत सरकट बोइया टोही बामे सूखे टुकड़ा
ओ मेरी आंखों में भर आयो नीर  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

एक दिन मैने अपनो बेटा लियो है बुलवाए
बेटा मेरी कदर हाथ नाय  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

इतने बोल सुने मैया के गयो गोरी के पास 
गोरी मैया को सुखमय दियो  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

ये के अपने बालक बच्चे ये लेे निहाल तिवारे
मैं तो कुंए में झोंकुंगी जान  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

इतने बोल सुने गोरी के गयो मैया के पास 
मैया जैसी कटे वैसी काट  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

Sunday, May 16, 2021

राम नाम जपने से- Ram Naam Japne Se- LYRICS-

राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं
ब्रह्मा जी आते हैं ब्राह्मणी भी आती हैं
नारद के आने से सारे दुख दूर होते हैं

भोले जी आते हैं गौराजी भी आती हैं
गनपती के आने  से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

विष्णु जी आते हैं लक्ष्मी जी भी आती हैं
नारद के आने से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

राम जी आते हैं सीता जी भी आती हैं 
हनुमत के आने से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

कान्हा जी आते हैं रुक्मिणी जी आती हैं
राधा के आने से सारे दुख दूर होते हैं

साधु संत आते हैं ऋषि मुनि आते हैं
सदगुरू के आ ई से सारे दुख दूर होते हैं 
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

Friday, May 14, 2021

तेरा कितना सुंदर नाम - Tera Kitna Sunder Naam - LYRICS-

तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

तेरा शनिवार को जन्म हुआ तेरा मंगल पूजा पाठ 
 हनुमान बली बजरंगबली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा ध्वजा नारियल तोपे चढ़ावें,चढ़ावें लाला लंगोट
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा दाल चूरमा तोपे चढ़ावें और हलवा पूरी को भोग
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा मेवा मिश्री तोपे चढ़ावें और बूंदी को प्रसाद
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

नर नारी तेरा ध्यान करें जयकारा लगावे संसार 
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बैठी बैठी बात बनावे - Baithi Baithi Baat Banaave - LYRICS-

बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू काहे सासू सत्संग सुन आओ घुटनों में दर्द बातावे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू गीत पढ़ लो आंखों में दर्द बता वे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू सत्संग सुन लो कानों में दर्द बता वे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू माला जाप लो हाथों में दर्द बता वे
सास मेरे भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

पल्ले मोहल्ले में हुई है लड़ाई सबसे पहले जाबें
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे