Friday, June 4, 2021

मड़ैया मेरी ऐसी छबैयो - Madhaiya Meri Esi Chhabaiyo - Lyrics-

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

ऋषिकेश जैसो आंगन होवे, हरिद्वार दरवाजा होवे
लहर लहर गंगा होए

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

बेला होए चमेली होए दौना को एक मरुओ होवे
लहर लहर तुलसा होए

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

राधेश्याम को मंदिर होवे, भोलेनाथ को मंदिर होवे,
जगदम्बा को मंदिर होवे, सीता राम को मंदिर होवे,
पूजा करूं सुबह शाम

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

ऋषि मुनि मेरे आंगन आवैं, सतगुरु जी मेरे आंगन आवैं
ऋषि मुनि की वाणी होवे, सतगुरु जी की संगत होवे
सत्संगत मेरे आंगन होवे सत्संग सुनूं में सुबह शाम

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

एक रिक्शे वाला - Ek Rikshe Vala- LYRICS-

एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया

ससुर हमारे से नमस्ते कर गया 
सासू हमारी को भगा के लेे गया
एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया


जेठ हमारे से नमस्ते कर गया
जीठनी हमारी को भगा के लेे गया
एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया


देवर हमारे से नमस्ते कर गया
देवरानी हमारी को भगा के लेे गया
एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया


नंदोई हमारे से नमस्ते कर गया
नन्द हमारी को भगा के लेे गया
एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया

Thursday, June 3, 2021

मैंने ओम नाम न लियो - Maine Om Naam N Liyo -LYRICS--

मैंने ओम नाम न लियो री न गई री गुरु के डेरे में
मेरी बीती उमर अंधेरे में


मोपे बचपन आयो डट में तो गुड़िया खेली हंस हंस के
मैं तो रही री सहेलियों के घेरे में   मेरी बीती उमर अंधेरे में


मोप अाई जवानी डट के मैंने सिंगार कियो हंस हंस के
मैं तो रही री पति के घेरे में   मेरी बीती उमर अंधेरे में


मॉपे आयो बुढ़ापा डट के मैंने नाती को ब्याह रचायो
मैं तो रही री बेटन के घेरे में  मेरी बीती उमर अंधेरे में


मेरे नाती बेटा बतराए जाकी दारो खाट उसारे में 
मेरी खुल गई आंख उजारे में
मैं तो जाऊंगी गुरु के डेरे में  मेरी बीती उमर अंधेरे में


सुध बुध भूल गई कान्हा - Sudh Budh Bhool Gayi Kanha - LYRICS-

सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

नहावे तो में जमुना गई थी नहावो भूल गई 
कान्हा जब से सुनी बांसुरिया
सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

उरद की दाल गेहूं के फुल्का खावो भूल गई
कान्हा जब से सुनी बांसुरिया
सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

कोरी कर्सिया में शीतल पानी पिवओ भूल गई
कान्हा जब से सुनी बांसुरिया
सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

धरती पे मैंने करो बिछोना सोवो भूल गई
कान्हा जब से सुनी बांसुरिया
सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

Wednesday, June 2, 2021

अरे बच्चे को खिलाने वाली - Are Bachche Ko Khilane Vali - LYRICS-

अरे बच्चे को खिलाने वाली चेहरे पे बरसे नूर

जच्चा की सासू पूछें बात बहू क्या चारुए रखेंगे आज
वो जच्चा खड़ी खड़ी शर्माए चेहरे पे बरसे नूर
वो जच्चा मंद मंद मुस्काए चेहरे पे बरसे नूर


इसी प्रकार से आगे कहते जाना है -

जीठानी, देवरानी, नन्द, देवर, सखियां आदि
-

Sunday, May 30, 2021

तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ - Tujhe Shanker Kahoon Ki Bholenath - LYRICS-

तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

शीश भोले के गंगा विराजे, कैसे जल मैं चढ़ाऊं भोले नाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


माथे भे के चंदा विराजे, तुझे कैसे चंदन लगाऊं भोलेनाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

गले भोले के सर्पों की माला, तुझे कैसे हार पहनाऊं भोलेनाथ   ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


हाथ भोले के डमरू विराजे कैसे तान सुनाऊं भोलेनाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

संग भोले के गौरा विराजे गोदी में गणपति विराजे
मैं कैसे दर्शन पाऊं भोलेनाथ  ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


चरणों में भोले के नन्दी विराजे मैं कैसे शीश झुकाऊं
भोलेनाथ   ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

Wednesday, May 26, 2021

राम रस जाने पीयो - Ram Ras Jaane Piyo - LYRICS-

राम रस जाने पीयो जई की लगेगी नैया पार

राम रस मीरा ली गई छान लगा लियो अपने प्रभु से ध्यान
जहर को अमृत बन गयो   जई की लगेगी नैया पार
(इसी प्रकार से आगे कहते जाना है)

द्रौपदी, शबरी, नरसी, प्रहलाद, मोरध्वज,