Sunday, December 26, 2021

भोले दानी हैं सरकार - Bhole Daani Hain Sarkaar - LYRICS-https://youtu.be/3hVA68jfG8o

भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

शीश पे गंगा सोहे गले सर्प माला कान में कुंडल सोहे
भेष है निराला ओढ़े बाघंबर छाल मस्तक सोहे चंद्र विशाल
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भांग धतूरा खावें भोले त्रिपुरारी भूत प्रेत हैं संग में नंदी की सवारी
रहते हैं भोले कैलाश मैया पार्वती के साथ
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भक्त सभी यहां तेरा यश गावे तेरे दर पे आके शीश झुकावें
भक्त करते हैं ये पुकार सुन लो जग के पालन हार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

अंगना में तुलसा लगाऊंगी - Angna Me Tulsa Lagaaungi - LYRICS-https://youtu.be/N5SCT36VTRk

अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

रोज सवेरे जल में चढ़ाऊंगी, कुमकुम रोली का तिलक लगाऊंगी
पुष्पों की माला पहनाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

लाल लाल बिंदिया, लाल लाल चुनरी सोलह श्रृंगार कराऊंगी
हरी  दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

जोत जलाऊंगी, भोग लगाऊंगी आरती मंगल गाऊंगी
हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

सांझ सवेरे दर्शन पाऊंगी, चरणों में मैया के शीश नवाऊंगी
अटल सुहाग मैं पाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

Saturday, December 25, 2021

चलो री सखी आज - Chalo Ri Sakhi Aaj - LYRICS- https://youtu.be/zEicrjBKhW8

चलो री सखी आज मिलेंगे भगवान आज मिलेंगे भगवान
चलो री सखी...

आगे चलत एक गंगा मिलेगी, वहीं करेंगे स्नान
चलो री सखी...

आगे चलत एक गऊ मिलेगी,  वहीं करेंगे  गऊ दान
चलो री सखी...

आगे चलत एक कन्या मिलेगी, वहीं करेंगे कन्या दान
चलो री सखी...

आगे चलत एक मंदिर मिलेगा, वहीं करेंगे पूजा ध्यान
चलो री सखी...

Wednesday, December 22, 2021

काऊ दिन पाले सुआ - Kaau Din Paale Sua - LYRICS-https://youtu.be/2CSYRmcTjSw

काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे
इन बेटा को गर्व मत करिओ गर्व मत कारियो
काऊ  दिन बेटा बहु के है जायेंगे
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इन बहुआन को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन बहुएं पड़ोसन बन जाएंगी
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इस काया को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन काया माटी में मिल जाएगी
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इस माया को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन आवे चोर ले जायेंगे
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

https://youtu.be/2CSYRmcTjSw

Saturday, December 18, 2021

मुखड़ा लगे बड़ो प्यारो - Mukhda Lage Bado Pyaro - LYRICS-https://youtu.be/2pdpqzpCYEA

 मुखड़ा लगे बड़ो प्यारो कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरी गोरी मुखड़े पे लाल लाल बिंदिया टीका लगे बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गले राधा के हरवा सोहे माला को रंग बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरी गोरी बयिन्या हरी हरी चूड़ियां, मेंहदी को रंग बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरे गोरे अंगों पे प्यारा सा लहंगा चुनरी लगे बड़ी प्यारी
कि राधा रानी घुंघटा न डालो


Thursday, December 16, 2021

भजो मन राम और सीता - Bhajo Man Ram Aur Seeta -LYRICS https://youtu.be/xrTnMwbae4w

भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

हुआ जब गर्भ में वासा करूं अब कौन सी आसा
निकालो गर्भ से भगवन करूं मैं आपकी पूजा
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

गिरा जब आन कर धरनी करूं अब कौन सी करनी
उठा लो गोद में माता तोड़ दो राम से नाता
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

लड़कपन खेल में खोया जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देख कर रोया कहां हैं राम और सीता
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

पलंग के चार पाए हैं फरिश्ते लेने आए हैं
संभल कर ले चलो भाई मेरा परिवार रोता है
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

Saturday, December 11, 2021

तेरे रंग में रंग गई - Tere Rang Me Rang Gayi - LYRICS

तेरे रंग में रंग गई सांवरे मैने छोड़ दिया घर बार
दासी अपनी राख ले

न कोठी बंगला मांगती न मांगूं मोटर कार
दासी अपनी राख ले

यहां जीते जी का नाता है सब मतलब का संसार
दासी अपनी राख ले

तुझे बालापन से पूजती तू कर दे भव से पार
दासी अपनी राख ले