Friday, March 11, 2022
फागुन में घर आ जा सजनवा - Fagun Me Ghar Aa Ja Sajanva - LYRICS-https://youtu.be/dtuqv1Kf_HQ
Monday, February 28, 2022
तेरे डमरू की धुन सुनकर - Tere Damroo Ki Dhun Sunker - LYRICS-https://youtu.be/I7-5Vw5mAtE
तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है
उसी मुक्ति को पाने को में काशी नगरी आई हूं
मैं काशी नगरी आई हूं - २
तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है
वही गंगा नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं
मैं काशी नगरी आई हूं - २
तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं
Friday, February 25, 2022
बन जाएं बिगड़े काम - Ban Jaayen Bigde Kaam - LYRICS-
Wednesday, February 23, 2022
शिवजी का मंदिर पल्ली पार - Shivji Ka Mandir Palli Paar - LYRICS-https://youtu.be/ErplPDMYrFg
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
अंधे वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
आंखें देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
लंगड़े वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
पैर देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
बांझ वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
बालक देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
बालक वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैंw
विद्या देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
कन्या वहां पर आती हैं आकर शीश झुकाती हैं
घर वर देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है
Tuesday, February 22, 2022
मैं तो तेरे नाम की दीवानी - Main To Tere Naam Ki Deewani - LYRICS-https://youtu.be/lL8hgYrnEBk
दीवानी दीवानी दीवानी भोले जी
में तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी
गंगा न जानूं गंगा नहाना न जानूं
हृदय में ही गंगा बहा दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी
पूजा न जानूं पूजा करना न जानूं
हृदय को ही मंदिर बना दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी
तीरथ न जानूं तीरथ करना न जानूं
हृदय में तीरथ बना दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी
गया न जानूं मैं तो काशी न जानूं
हृदय में भक्ति जगा दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी
Friday, February 11, 2022
छोड़ो सब काम चलो -- Chhodo Sab Kaam Chalo - LYRICS-
Friday, January 28, 2022
राम नाम को जप ले प्यारे - Ram Naam Ko Jap Le Pyare - LYRICS-https://youtu.be/iwo8EAiKh0U
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है
हंस अकेला उड़ जाना है
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है
बचपन आया खेल गंवाया दूध पिया इठलाना है
हंस अकेला उड़ जाना है
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है
आई जवानी लाल हुईं अंखियां, चलत चलत इतराना है
हंस अकेला उड़ जाना है
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है
आया बुढ़ापा कमर हुई टेढ़ी ले लाठिया पछताना है
हंस अकेला उड़ जाना है
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है