Tuesday, May 17, 2022

चुनरिया मोरी ऐसी रंगईयो - Chunariya Mori Aisi Rangaiyo - LYRICS-

चुनरिया मोरी ऐसी रंगईय रंगरेज ऐसी रंगईय रंगरेज
चुनरिया....

एक पल्ले पे भोले बाबा दूजे पे हो पार्वती 
तीजे पे हो ब्रह्मा विष्णु, चौथे पे लक्ष्मी सरस्वती
बूढ़ा नदिया बैल सवारी, घूंघट पे लिखियो गणेश
चुनरिया मोरी...

आए पास हो नदिया नारे बीच समंदर धारा हो
गंगा जमुना सरयू मैया त्रिवेणी की धारा हो
कमली वाले ऐसी लिखियों, धोवे से न हो सफेद
चुनरिया मोरी...

राधा रंगीली छैल छबीली रुकमिन सतभामा प्यारी
१६००८ पटरानी जिनमें नाचें गिरधारी
अर्जुन के हो रथ के साथी गीता को लिखो उपदेश
चुनरिया मोरी...


Monday, May 16, 2022

मनोकामना पूरी करो - Manokamna Poori Karo - LYRICS-

मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले की जटों में क्या क्या विराजे
जटों में गंगा गंगा की है धार जय जय....
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के गले में क्या क्या विराजे
राउंड भुसुंड सर्प की है माला जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के हाथो में क्या क्या विराजे
हाथों में डमरू डमरू की है तान जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के अंगों में क्या क्या विराजे
अंग भभुति कमर मृगछाल जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले की बागली में क्या क्या विराजे
बगल में गौरा गोदी में गणपति लाल जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

Sunday, May 15, 2022

तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना - Tere Sang Me Rahenge O Mohna - LYRICS-

तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना, ओ मोहना ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम पुष्प बनी मैं धागा बनूं, माला में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम दीपक बनो मैं बाती बनूं जोती में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम मुरली बनो मैं तान बनूं, अधरों पे मिलेंगे ओ मोहना

तेरे संग में रहेंगे...
तुम वक्त बनो मैं श्रोता बनूं, कीर्तन में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम माखन बनो मैं मिश्री बनूं, स्वादों में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम सागर बनो मैं लहरें बनूं, धारा में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम सूरज बनो मैं चंदा बनूं, मंडल में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम दाता बनो मैं भिखारी बनूं, भावों में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

Friday, May 13, 2022

भाव बिन मिले नहीं भगवान - Bhaav Bin Mile Nhi Bhagvaan - LYRICS-

ओ भगवान को जपने वाले दिल से कर ले ध्यान 
भाव बिन मिले नहीं भगवान

दुर्योधन की छोड़ी मेवा, विदुरानी की भा गई सेवा
जो ढूंढे उसको मिल जाए कहते वेद पुराण
भाव बिन मिले नहीं भगवान

झूठे फल शबरी के खाए राम ने रुचि रुचि भोग लगाए
जो ढूंढे उसको मिल जाए कहते वेद पुराण
भाव बिन मिले नहीं भगवान

ध्रुव,  प्रहलाद,  सुदामा,  मीरा, नरसी भगत की मिट गई पीड़ा
श्रद्धा और समर्पण से ही मिलते करुणा निधान
भाव बिन मिले नहीं भगवान

भाव बिन न भक्ति सुहावे बिना गुरु के ज्ञान न आवे
राह न पावे पथिक बाबरे तू मुरख नादान
भाव बिन मिले नहीं भगवान

Thursday, May 12, 2022

मढैया मेरी ऐसी छबाइयो - Madhaiya Meri Aisi Chabaiyo - LYRICS-

मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए


हरिद्वार दरवाजो होवे ऋषिकेश जैसे आंगन होवे
लहर लहर गंगा होए
मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए

बेला होए चमेला होवे दौना को एक मरुआ होवे
लहर लहर तुलसा होए
मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए

भोले बाबा को मंदिर  होवे राधाकृष्ण को मंदिर होवे
जगदम्बा को मंदिर होवे हनुमान जी को मंदिर होवे
पूजा करूं सुबह शाम
मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए

ऋषि मेरे आंगन आवैं सतगुरु जी मेरे आंगन आवैं
ऋषि मुनि की वाणी होवे सत्संगत मेरे आंगन होवे
सत्संग सुनूं सुबह शाम
मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए


Wednesday, May 11, 2022

सीता मैया ने करी है - Seeta Maiya Ne Kari Hai - LYRICS-https://youtu.be/AU6hx-3eucI

सीता मैया ने करी है ज्योनार पवनसुत 
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा न्योत विष्णु न्योते, न्योते सब परिवार
वानर सेना साबरी न्योती, न्योते हैं पवनकुमार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा आए विष्णु आए , आए सब परिवार
वानर सेना साबरी आई, आए हैं पवन कुमार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा बैठे विष्णु बैठे बैठे सब परिवार
वानर सेना साबरी बैठी बैठे हैं पवन कुमार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

पूड़ी परसी कचौड़ी पारसी परसे लड्डू चार
सब्जी रायतो सब ही परसो रबड़ी है लच्छेदार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

पूड़ी खाई कचौड़ी खाई रबड़ी लच्छेदार
सब्जी रायतो सब ही खायो खाली करे हैं भंडार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोडके सीता मैया गईं रामजी के पास 
समझा लो अपने लाला है खाली करे हैं भंडार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

हंस मुस्काए रामजी बोले सुन सीता मेरी बात
तुलसी दल को भोग लगाओ, फिर से भरेंगे भंडार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोड़कर सीता मैया गईं तुलसा के पास 
तुलसी दल को भोग लगायो हनुमत को आयो डकार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए


मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो - Mere Devar Ho Chote Laxman Ho - LYRICS-https://youtu.be/90id8-tXBQg

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दे बाग का फूल हो
में व्रत ग्यारस का खोलूंगी

मेरी भाभी हो सीता मैया हो भंवरे का झूठा फूल हो 
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दे गऊ का दूध हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी

मेरी भाभी हो सीता मैया हो बछड़े का झूठा दूध हो
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दे बाग का बेर हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी

मेरी भाभी हो सीता मैया हो तोते का झूठा बेर हो
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे कोई जतन तो बताओ
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी

मेरी भाभी हो सीता मैया हो तुलसी के सच्चे पात हो 
तुम व्रत ग्यारस का खोल लियो

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो तुम जुग जुग जियो मेरे देवर हो
तुमने व्रत ग्यारस का खुलवाया