Wednesday, December 29, 2021

सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए - Saanvariya Meri Gaadi Chhooti Jaaye - LYRICS-https://youtu.be/6nABkMVHYQw

सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

वृंदावन के राजदुलारे सुन लो विनती मेरी
अपने दीवानों में अब तो कर लो गिनती मेरी
सर पे हाथ तुम्हारा रख दो, अब तो रहा न जाए
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

कैसा लगता होगा जब तुम सजकर आते होगे
वृंदावन का कण कण बोले वंसी बजाते होगे
हमने तुमको इतना चाहा कोई किसी को न चाहे
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

अपने दीवानों से कान्हा क्यों है इतनी दूरी
तुमको है मालूम सांवरिया मेरी क्या मजबूरी
भीड़ बहुत है स्टेशन पर कैसे टिकट कटाएं
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....


Tuesday, December 28, 2021

सब उमर बीत गई - Sab Umar Beet Gai - LYRICS -https://youtu.be/BLzuEF6gfCA

सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा
जब समय आखिरी आएगा भगवान न जाने क्या होगा

जिस प्रभु ने सुख धन धाम दिया नहीं प्रेम से उसका नाम लिया
बंदा बन गंदा काम किया  परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

हीरा सा जीवन खोया है पर मैल न मन का धोया है
ये बीज पाप का बोया है परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

विषयों में जीवन गंवा दिया सब झूठ कपट छल काम किया
नहीं संत जनों से प्रेम किया परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

न कोई शुभ काम किया तन से जीवन भर पाप किया
मन से न प्रभु का नाम लिया परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा
जब समय आखिरी आएगा भगवान न जाने क्या होगा

Monday, December 27, 2021

जब भक्त नहीं होंगे - Jab Bhakt Nhi Honge - LYRICS-https://youtu.be/bg3O7_ph46Q

जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने मित्र बहुत देखे मेहमान बहुत देखे
पर मित्र सुदामा सा मेहमान नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने दान बहुत देखे दानी भी बहुत देखे
पर कन्यादान सा कोई दान नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने भक्त बहुत देखे भक्ति भी बहुत करी
पर नरसी भगत जैसा कोई भक्त नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

Sunday, December 26, 2021

भोले दानी हैं सरकार - Bhole Daani Hain Sarkaar - LYRICS-https://youtu.be/3hVA68jfG8o

भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

शीश पे गंगा सोहे गले सर्प माला कान में कुंडल सोहे
भेष है निराला ओढ़े बाघंबर छाल मस्तक सोहे चंद्र विशाल
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भांग धतूरा खावें भोले त्रिपुरारी भूत प्रेत हैं संग में नंदी की सवारी
रहते हैं भोले कैलाश मैया पार्वती के साथ
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भक्त सभी यहां तेरा यश गावे तेरे दर पे आके शीश झुकावें
भक्त करते हैं ये पुकार सुन लो जग के पालन हार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

अंगना में तुलसा लगाऊंगी - Angna Me Tulsa Lagaaungi - LYRICS-https://youtu.be/N5SCT36VTRk

अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

रोज सवेरे जल में चढ़ाऊंगी, कुमकुम रोली का तिलक लगाऊंगी
पुष्पों की माला पहनाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

लाल लाल बिंदिया, लाल लाल चुनरी सोलह श्रृंगार कराऊंगी
हरी  दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

जोत जलाऊंगी, भोग लगाऊंगी आरती मंगल गाऊंगी
हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

सांझ सवेरे दर्शन पाऊंगी, चरणों में मैया के शीश नवाऊंगी
अटल सुहाग मैं पाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

Saturday, December 25, 2021

चलो री सखी आज - Chalo Ri Sakhi Aaj - LYRICS- https://youtu.be/zEicrjBKhW8

चलो री सखी आज मिलेंगे भगवान आज मिलेंगे भगवान
चलो री सखी...

आगे चलत एक गंगा मिलेगी, वहीं करेंगे स्नान
चलो री सखी...

आगे चलत एक गऊ मिलेगी,  वहीं करेंगे  गऊ दान
चलो री सखी...

आगे चलत एक कन्या मिलेगी, वहीं करेंगे कन्या दान
चलो री सखी...

आगे चलत एक मंदिर मिलेगा, वहीं करेंगे पूजा ध्यान
चलो री सखी...

Wednesday, December 22, 2021

काऊ दिन पाले सुआ - Kaau Din Paale Sua - LYRICS-https://youtu.be/2CSYRmcTjSw

काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे
इन बेटा को गर्व मत करिओ गर्व मत कारियो
काऊ  दिन बेटा बहु के है जायेंगे
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इन बहुआन को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन बहुएं पड़ोसन बन जाएंगी
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इस काया को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन काया माटी में मिल जाएगी
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इस माया को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन आवे चोर ले जायेंगे
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

https://youtu.be/2CSYRmcTjSw