Wednesday, January 8, 2020

Maya Mat Jode Bande -Lyrics

माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
महल तिवारी तेरे संग न जाएंगे
माटी का डेला तेरे संग में जाएगा
वो डेला मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
कपड़े लत्ता तेरे संग न जाएगा
दो गज कपड़ा तेरे संग में जाएगा
वो कपड़ा मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
सोना चांदी तेरे संग न जाएगी
सोने का मोती तेरे संग में जाएगा
वो मोती मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
तांबा पीतल तेरे संग न जाएगा
माटी की मटकी तेरे संग में जाएगी
वो मटकी मरघट रह जाएगी
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
खाना पीना तेरे संग न जाएगा
चून के पुतले तेरे संग में जाएंगे
वो पुतला मरघट रह जाएंगे
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
धन दौलत तेरे संग न जाएगी
एक रुपइया तेरे संग में जाएगा
वो रुपइया मरघट रह जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी
कुटुंब कबीला तेरे संग न जाएगा
वो भी कुटुंब मरघट तक जाएगा
माया मत जोर बंदे माय मार डालेगी

Tuesday, January 7, 2020

Ek Din Kanha Shor Machye-Lyrics

एक दिन कान्हा शोर मचाएं पेट पकड़ चिल्लाए
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है
भामा रुक्मिणी समझ न पाएं कैसे रोग मिटाए
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है

पूछे है दोनों रानी पीड़ा मिटेगी कैसे सांवरे
नैनो में भर के पानी बोले बचूं न मै तो आज रे
चरणों को धोकर जल लाओ लेकर मुझे पिलाओ
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है
ऐसा ना होगा हमसे कहने लगीं वो दोनो रानियां
पैरों को धोकर अपने कैसे पिलादें भला पनियां
जब तक सूरज चांद फलक पे रहेगा वास नरक में
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है
नारद से बोले कान्हा अब तो हुआ है बुरा हाल रे
राधा से जाके का दो अपने कनाही को संभाल रे
आज अगर वो जल न पाऊं मुश्किल है बच पाऊं
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है

सोचे वो प्रेम दीवानी प्रेम का यही दस्तूर है
प्राण बचे मोहन के नरक में जाना मंजूर है
झट से अपने चरण धुलाए लोटा दिया थमाए
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है

धन्य हो राधे रानी रीत निभाई तूने प्यार की
प्रीत में लूटकर मानो खुशियां मिली है तुझे जीत की
भक्त कहें कान्हा मुस्काए रानी कड़ी लजाएं
अरे क्या हो गया है अरे क्या हो गया है

Thursday, January 2, 2020

O Kanahiya Bebafa Tune Kadar-Lyrics-

O कन्हैया बेबफा तूने कदर जनी नहीं
वो बृक्छ  किस काम का जिसमें तनिक छाया नहीं
बिक्छ तो के जाएगा लकड़ी पड़ी रह जाएगी
O कन्हैया बेबफा तूने कदर जनी नहीं
वो नदी किस काम की जिसमें तनिक पानी नहीं
पानी तो बेह जाएगा बालू पड़ी रह जाएगी
O कन्हैया बेबफा तूने कदर जनी नहीं
वो मानुष किस काम का जिसमें मधुर वाणी नहीं
हंस तो उड़ जाएगा माटी पड़ी रह जाएगी

Guru Charan Kamal Balihari Hai-Lyrics-

गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है
भवसागर में भीर अपारा डूब रहा नहीं मिले किनारा
पल में दिया उबारी है
गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है
काम क्रोध मद लोभ लुटेरे पल में दिया भगाई है
गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है
द्वेष भाव सब दूर कराए घट घट जोत निराली है
गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है
जोग जुगत गुरुदेव बताए पूर्ण ब्रह्म मन शांति लाए
मानुष देह सुधारी है
गुरु चरण कमल बलिहारी है मेरे मन की दुविधा टारी है

Tuesday, December 24, 2019

Tarega Vahi Jiske Man Me Hari Hai- Lyrics-

तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी है
चंदन को लगाने वाले कौन कौन तर गए
सर्प क्यों नहीं तर गया जिसका चंदन में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
गंगा में नहाने वाले कौन कौन तर गए
मछली क्यों नहीं तर गई जिसका गंगा में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
फूलों को चडआने वाले कौन कौन तर गए
भंवरा क्यों ना तर गया जिसका फूलों मै ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
लड्डू को बनाने वाले कौन कौन तर गए
मक्खी क्यों ना तर गई जिसका लड्डू में ही घर है
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी
पूजा को कराने वाले कौन कौन तर गए
न तर गया जिसका मंदिर में ही घर है 
तरेगा वही जिसके मन में हरी है मन में हरी है मन में हरी

Monday, December 23, 2019

Aana Veer Hanuman Hamare Ghar

आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
भोले को भी लेना संग गौरा को भी लाना
आकार डमरू बजाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
ब्रह्मा को भी लाना संग ब्रह्माणी को भी लाना
आकार वेद पढ़ना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में लो
विष्णु जी को लाना संग लक्ष्मी जी को लाना
आकार चक्र चलाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
राम जी को लाना संग सीता जी को लाना
आकर चाप चढ़ाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
कृष्णाजी को लाना संग राधाजी को लाना
आकर वंशी बजाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
मैया को लाना संग भैरों को लाना
आकर वरदान देना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में
गुरुजी को लाना संग भक्तों को लाना
आकार ज्ञान सुनाना हमारे घर कीर्तन में
आना वीर हनुमान हमारे घर कीर्तन में

Bhole Hum To Baithe Teri Aas Me

ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में जाने तुझको खबर कब होगी
एक हाथ में डमरू बाजे एक हाथ त्रिशूला
माथे पे तेरे चंदा सजे बम बम भोला नाचे
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस में...
निर्धन आयीं बांझन अाई कन्या अाई  संग में
तुम तो बाबा देने वाले सबकी झोली भर दो
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस...
राम नाम के जपने वाले ओ भोले भंडारी
मैं तो बाबा शरण में आयि मेरी झोली भर दो
ओ भोले हम तो बैठे तेरी आस...