Friday, November 6, 2020

जब जाना जनकपुर राम - Jab Jana Janakpur Ram - LYRICS-

जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

ताड़का वन में ताड़का मारी ऋषियों की यज्ञ कराई
हमारी गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

गौतम नार अहिल्या तारी उसको भी नारी बनाया
हमारी गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

बागों बागों तुम चले जाना सीता से मिलकर जाना 
हमारी गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

जनकपुरी में शिव धनु तोड़ा जनक लली से नाता जोड़ा
तुमने जनक का मां बढ़ाया ।  हमारी  गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

सीता को ब्याह के अवधपुर आए तीनों रानी कर रही आरती ।   हमारी गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

Thursday, November 5, 2020

जरा चलके वृंदावन देखो - Jara Chalke Vrindavan dekho - LYRICS -

जरा चलके वृंदावन देखो श्याम वंशी बजाते मिलेंगे
झूला झूल रही हो होंगी राधा प्यारी श्याम झूला झूलते 
मिलेंगे।  जरा....

मेरे बांके की बांकि है झांकी उनकी चितवन है बाँकी
कभी पहने हो पीला पीताम्बर कभी माखन चुराते मिलेंगे
जरा चलके वृंदावन देखो श्याम वंशी बजाते मिलेंगे

यहां आयी थी मीराबाई मोहन के में की वो रानी
बोली राजा से रोको न मुझको श्याम वत्सल हमारे मिलेंगे
जरा चलके वृंदावन देखो श्याम वंशी बजाते मिलेंगे

कर दो नैया अब उनके हवाले वो डुबाएं या इसको डुबाएं
वहां रटते हैं को राधे राधे वो उनको मानते मिलेंगे

जरा चलके वृंदावन देखो श्याम वंशी बजाते मिलेंगे
झूला झूल रही होंगी राधा प्यारी और मोहन झूलते मिलेंगे

Wednesday, November 4, 2020

आ गया कार्तिक मास - Aa Gaya Kartik Maas - LYRICS-

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
हो गई संजा सांझ दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को टीका रुकमणी जी को झाले 
बिंदिया लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना 

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को हरवा रुकमणी जी को कंगना 
मेंहदी लालों  लाल मेरी तुलसा को लगा देना

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को पायल रुकमणी जी को बिछिया
माहवार लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को लहंगा रुकमणी जी को सारी
चुनरी लालों लाल मेरी तुलसा को पहना देना

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को पेढ़ा रुकमणी जी को बर्फी 
आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना 
भोग ये लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
हो गई सांजा सांझ दीपक तुलसा में लगा देना

Tuesday, November 3, 2020

मैया विनती करूं दोनों कर जोरी - maiya vinti karoon - LYRICS-

मैया विनती करूं दोनों कर जोरी मैया विनती करूं दोनों कर जोरी
मैया एक अरज मेरी सुन लेना मेरे माथे बिंदिया अमर
करना मेरे मांग का सी दूर अमर करना

        इसी प्रकार से सभी शिंगार का नाम लेना है
और अंत की कड़ी में कहना है -
तब एवम् अस्तु दुर्गे बोली बेटी पूर्ण हो आशा तेरी२

      (मैया सबका सुहाग अमर करे, जय माता दी 🙏)
     

हमने आंगन नहीं बुहारा - Hamne Aangan Nhi Buhara- LYRICS-

हमने आंगन नहीं बुहारा हमने आंगन नहीं बुहारा
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान
चंचल में को नहीं संवारा चंचल में को नहीं संवारा
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

हर कोने कलमल कसाय की लागी हुई है ढेरी
नहीं ज्ञान कि किरण कहीं भी हर कोठरी अंधेरी
आंगन चौबारा अंधियारा, आंगन चौबारा अंधियारा
कैसे आयेंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

हृदय हमारा पिघल न पाया जब देखा दुखियारा
किसी पंथ भूले ने हमसे पाया नहीं सहारा
सूखी है करुणा की छाया सूखी है करुणा की छाया
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

अंतर के पेट खोल देख ली ईश्वर पास मिलेगा 
हर प्राणी में परमेश्वर  का आभास मिलेगा
सच्चे मन से नहीं। बुलाया सच्चे मन से नहीं बुलाया
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

निर्मल में हो तो रघुनायक शबरी के घर जाते
श्याम सूर बांह पकड़ साग बिदुर घर खाते
इस पर हमने नहीं विचारा इस पर हमने नहीं विचारा
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

Sunday, November 1, 2020

मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा- Mandir Bich Rehte O Bhole Baba - LYRICS-

मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो में होती भोले भगीरथ की गंगा, जटा बिच रहती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो में होती भोले चौथ का चंदा, माथे बिच सजती
ओ भोले बाबा,
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो में होती भोले वाण की नागीनिया, गले बिच सजती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो मैं होती भोले लकड़ी का डमरू, हाथों में सजती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो में होती भोले मरघट की भस्मी, अंगों बिच सजती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो मैं होती भोले हिमाचल की बेटी, बगली में बैठती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

लेके मैया का श्रंगार - Leke Maiya Ka Shingaar -L YRICS

लेके मैया का श्रंगार करके मां की जैजैकार चलके आई मैं आई हूं मैया के दर

लाल लाल चोला मां का लाल लाल चुनरी màathe की बिंदिया लाई हाथों की मुंदरी गले का लाई तोरानहार
चलके आई मैं आई हूं मैया के दर
लेके मैया का श्रंगार करके मां की जैजैकार चलके आई मैं आई हूं मैया के दर

चुन चुन फूलों की माला बनाई प्यार से मैंने मा के गले में सजाई, होय चूड़ी लाई मीनेदार करके मां की जयजैकार
चलके आई मैं आई हूं मैया के दर
लेके मैया का श्रंगार करके मां की जैजैकार चलके आई मैं आई हूं मैया के दर

पान सुपारी मां की भेंट चढ़ाऊं हलवे चने का मां को भोग लगाऊं होय मैया का पाने को प्यार करके मां की जैजैकर
चलके आई मैं आई हूं मैया के दर
लेके मैया का श्रंगार करके मां की जैजैकार चलके आई मैं आई हूं मैया के दर