Sunday, October 30, 2022

नैनों से बिसारी न जाय - Naino Se Bisaari N Jaay - LYRICS -

नैनों से बिसारी न जाय हरी को तुलसा प्यारी लगे
पलकों से बिसारी न जाय हरी को तुलसा प्यारी लगे

कै तुलसा तुम सांचे में धारी कै गढ़ लाया सुनार
हरि को तुलसा प्यारी लगे नैनो से...

न कान्हा हम सांचे में ढाले और न गढ़ लायो सुनार
हरी को तुलसा प्यारी लगे नैनों से...

जन्म दिया मेरे मैया बाप ने रूप दिया भगवान
हरी को तुलसा प्यारी लगे नैनो...

जो तुलसा तुम पीहर को जाओगी हम भी चलेंगे तुमरे साथ
हरी को तुलसा प्यारी लगे नैनो से...

जो कान्हा तुम संग चलोगे हंसी करे संसार
हरी को तुलसा प्यारी लगे नैनो से...

हंसी करे तो हमारा क्या करेंगे हम हैं पुरुष तुम नार
हरी को तुलसा प्यारी लगे नैनो से...

Saturday, October 29, 2022

तुलसा तेरी ओट हमने - Tulsa Teri Ot Hamne - LYRICS -

तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे, २
देखे बाग बिच देखे बाग बिच देखे डाली उनकी ओट
हमने राम नहीं देखे तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे

देखे ताल बिच देखे ताल बिच देखे साड़ी उनकी ओट
हमने राम नहीं देखे तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे

देखे  कुओं बीच देखे कुओं बिच देखे गागर उनकी ओट
हमने राम नहीं देखे तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे

देखे महल बीच देखे महल बीच देखे खिड़की उनकी ओट
हमने राम नहीं देखे तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे

देखे मंदिर बीच देखे मंदिर बीच देखे सीता उनकी ओट
हमने राम नहीं देखे तुलसा तेरी ओट हमने राम नहीं देखे 

Tuesday, October 25, 2022

तरेगा वही जिसके मन में - Tarega Vahi Jiske Man Me - LYRICS -

तरेगा वही जिसके मन में हरी है
मन में हरी है जिसके मन में हरी है तरेगा वही...

गंगा नहाने से कौन कौन तर गया, मछली क्यों न तर गई
जिसका गंगा में घर है तरेगा वही...

चंदन लगाने से कौन कौन तर गया, सर्प क्यों न तर गया जिसका चंदन में घर है तरेगा वही...

फूल चढ़ाने से कौन कौन तर गया, भंवरा क्यों न तर गया
जिसका फूलों में ही घर है तरेगा वही...

भोग लगाने से कौन कौन तर गया, मक्खी क्यों न तर गई
जिसका मीठे में घर है तरेगा वही...

पूजा करने से कौन कौन तर गया, पंडित क्यों न तर गया
जिसका मंदिर में घर है तरेगा वही...

Sunday, September 11, 2022

मेरी पांचों उंगलियां - Meri Paanchon Ungaliya - LYRICS -

मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की जय बोलो सीताराम की
जय बोलो सीताराम की जय बोलो राधेश्याम की
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की जय बोलो सीताराम की

पहली उंगलियां ने मुंदरी पहनी, याने मुंदरी पहनी राम नाम की
जय बोलो सीताराम की

दूजी उंगलियां ने रोली लगाई, याने रोली लगाई राम नाम की
जय बोलो सीताराम की

तीजी उंगलियां ने माला फेरी याने माला फेरी हरी नाम की
जय बोलो सीताराम की

चौथी उंगलियां ने राह दिखाई याने राह दिखाई चारों धाम की
जय बोलो सीताराम की

पांचवे अंगूठे ने चुटकी बजाई याने चुटकी बजाई हनुमत नाम की  जय बोलो सीताराम की


छठवीं हथेली ने ताली बजाई याने ताली बजाई सत्संग की
जय बोलो सीताराम की

Thursday, September 8, 2022

गौरा सारी दुनिया मनावे - Gaura Sari Duniya Manaave- LYRICS -

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने ब्रह्मा जी आए ब्रह्मा जी आए संग ब्रह्ममणि को लाए, वेदों के रचैया मैया पूजन तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने विष्णु जी आए विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी को लाए, शंख के बजैया मैया पूजे तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने भोले जी आए भोले जी आए संग आपको भी लाए, डमरू के बजैया मैया पूजे तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने राम जी आए राम जी आए संग सीताजी को लाए
धनुष के चलैया मैया पूजे तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने कान्हा जी आए कान्हा जी आए संग राधा जी को लाए, बंसी के बजैया मैया पूजे तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने सतगुरु जी आए सतगुरूजी आए साधु संत को भी लाए ज्ञान के बतैया मैया पूजे तेरे लाल को 

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

Thursday, September 1, 2022

पुरवा सुहानी चले ठंडी हवा - PURVA SUHAANI CHALE THANDI HAVA - LYRICS

पुरवा सुहानी चले ठंडी हवा रुनक झुनक मेरी खेले लला

सासू न आएं हमारा क्या करें, सासू का काम मेरी मम्मी करें
मैंने न किसी की खुशामद करूं, उठाए सारा नेग बक्से में धरूं

इसी तरह से आगे गाना है

Thursday, July 21, 2022

देख देख मेरो जिया - Dekh Dekh Mera Jiya - LYRICS -

देख देख मेरो जिया घबराए कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

कैसे तो जाको करूं आरतो, बर्र ततैया मोहे उड़ उड़ खाएं
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

कैसे तो जाकी लाऊं बलैया करो नाग गले लहराए
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

कैसे तो जाकी करूं भंवरिया गंगा तो जाके शीश लहराए
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

गांव को नाइन यों उठ बोली हाय राम मेरो नउआ बच जाए
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

कैसे तो गौरा की करूं आरती जाको बूढ़ा नदिया नव नव जाए
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात