Friday, August 27, 2021

घर धंधे में फांसी बाबरी - Ghar Dhandhe Me Fansi Babri - LYRICS-

घर धंधे में फंसी बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर आंख मिली है दर्शन तक न करे बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर कान दिए हैं सत्संग तक न सुनो बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

कितनी सुंदर जिव्हा दी है सुमिरन तक न करो बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर हाथ दिए हैं दान तक न किया बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर पैर दिए हैं मंदिर तक न गई बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल - Dekh Liya Gaura Tere Mayke Ka Haal - LYRICS-

देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल तेरा मायका
 कमाल तेरा मायका कमाल

पहली बार भोले गए ससुराल, टूटी सी खटिया बापे 
फटो हुओ टाट
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


दूजे बार भोले गए ससुराल, लंबो गिलास बामें
खट्टी सी छाछ तेरा मायका 
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


तिजी बार भोले गए ससुराल, मक्का की रोटी 
बापे सरसों का साग
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


चौथी बार भोले गए ससुराल, बैठे हैं पास कोई
कोई पूछे न हाल
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


पांचवीं बार भोले गए ससुराल भोले ने गौरा को बुलाया
नार लिया घूंघट फुलाए लिया गाल
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल

छठवीं बार भोले गए ससुराल गौरा ने भोले को देखा
मांग ली माफी और जोड़ लिए हाथ
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल

दिल तुमको दिया ओ सांवरे - Dil Tumko Diya O Saanvre - LYRICS-

दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

तेरे माथे पे मुकुट सजा है, उसमे हीरा जड़ा ओ सांवरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

तेरे नैनों में कजरा लगा है, तेरी तिरछी नज़र आई सांवरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

तेरे तन पे पीताम्बर सजा है, उसमे गोटा लगा ओ सां वरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

तेरे हाथों में मुरली सजी है वो जादू भरी ओ सांवरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

Tuesday, August 10, 2021

आयो फागुन को महीना सखी - Aayo Fagun Ko Maheena Sakhi - LYRICS-

आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना कैलाश चलेंगे वहीं डालेंगे झूला 
वहां गौरा जी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना वैकुंठ चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां लक्ष्मी जी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना ब्रह्मलोक चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां ब्राह्मणी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना अयोध्या चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां सीताजी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना वृंदावन चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां राधाजी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना मंदिर में चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां सखियां मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

Monday, August 9, 2021

हमारे भोले बाबा को मना लो - Hamaare Bhole Baba Ko Mana Lo - LYRICS-

हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

माथे पे चंद्रमा सोहे गले में सर्पों की माला
लटों में बह रही गंगा, नहा लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

भोले ने अंग भाभूती लगाई है, कमर में मृगछाला है
हाथ में डम डमा डमरू बजा लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

भोले की नन्दी की सवारी बगल में गौरा महतारी
गोद में गणपति लाला खिला लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे


Saturday, August 7, 2021

तुम तो भोलेनाथ हो - Tum To Bholenath Ho - LYRICS-

तुम तो भोलेनाथ हो भंगीया पी के भूल जाते हो
रोज रोज भोले तुम जो ऐसा करोगे 
तो भक्तों को दर्शन कैसे दोगे

रोज रोज भोले तुम जो ऐसा करोगे
तो अंधे को आंखें कैसे दोगे
तुम तो भोलेनाथ हो भंगीया पी के भूल जाते हो


इसी प्रकार से आगे- लंगड़ा, बांझन, कन्या, बालक आदि
कहकर भजन पूरा करें

भोले बाबा कमाल कर बैठे - Bhole Baba Kamal Kar Baithe - LYRICS-

भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
जल का लोटा लाई नहलाने वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

चंदन तो में लाई लगाने वो तो चंदा से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

फूलों की माला लाई पहनाने वो तो सर्पों से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

ढोलक मंजीरा लाई सुनाने वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

शाल दुशाला लाई पहनाने वो तो भस्मी/ बाघाम्बर से
प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

लड्डू पेड़ा लाई खिलाने वो तो भांगीया से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे