Thursday, March 17, 2022

तेरी मीठी लागे छाछ - Teri Mithi Laage Chhach - LYRICS-https://youtu.be/MLZrAW1O10E

तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया देजा थोड़ी सी

तेरी छाछ के काजे मैं गोकुल से आयो
मैं माखन रयो चुराए गुजरिया देजा थोड़ी सी
तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया देजा थोड़ी सी

तेरी छाछ के काजे मैं जमुना तट से आयो
मैं चीरे रहो चुराए गुजरिया देजा थोड़ी सी
तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया देजा थोड़ी सी

तेरी छाछ के काजे मैं वृंदावन से आयो
मैं बंसी रहो बजाय गुजरिया देजा थोड़ी सी
तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया देजा थोड़ी सी

तेरी छाछ के काजे मैं बरसाने से आयो 
मैं होरी रहो मचाए गुजरिया देजा थोड़ी सी
तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया देजा थोड़ी सी

तेरी छाछ के काजे मैं गोवर्धन से आयो
मैं गिरिवर रहो उठाए गुजरिया देजा थोड़ी सी
तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया देजा थोड़ी सी

तेरी छाछ के काजे मैं मथुरा से आयो
मैं कंस रहो पछाड़ गुजरिया देजा थोड़ी सी
तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया देजा थोड़ी सी

तेरी छाछ के काजे मैं तो सत्संग से आयो
मैं दर्शन रही कराए गुजरिया देजा थोड़ी सी
तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया देजा थोड़ी सी

Friday, March 11, 2022

फागुन में घर आ जा सजनवा - Fagun Me Ghar Aa Ja Sajanva - LYRICS-https://youtu.be/dtuqv1Kf_HQ

फागुन में घर आजा सजनवा होली की आई बहार सजना
हो सजना होली की आई बहार सजना

टीका भी लाना सजना नथनी भी लाना 
बिंदिया पे आई बहार सजना हो सजना
फागुन में घर आजा सजनवा होली की आई बहार सजना

हरवा भी लाना सजना कॉलर भी लाना
माला पे आई बहार सजना हो सजना
फागुन में घर आजा सजनवा होली की आई बहार सजना

कंगना भी लाना सजना चूड़ी भी लाना
मेंहदी पे आई बहार सजना हो सजना
फागुन में घर आजा सजनवा होली की आई बहार सजना

पायल भी लाना सजना बिछुए भी लाना
महावार पे आई बहार सजना हो सजना
फागुन में घर आजा सजनवा होली की आई बहार सजना

लहंगा भी लाना सजना चोली भी लाना
चुनरी पे आई बहार सजना हो सजना
फागुन में घर आजा सजनवा होली की आई बहार सजना


Monday, February 28, 2022

तेरे डमरू की धुन सुनकर - Tere Damroo Ki Dhun Sunker - LYRICS-https://youtu.be/I7-5Vw5mAtE

तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है
उसी मुक्ति को पाने को में काशी नगरी आई हूं
मैं काशी नगरी आई हूं - २

तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है
वही गंगा नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं
मैं काशी नगरी आई हूं - २

तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं

Friday, February 25, 2022

बन जाएं बिगड़े काम - Ban Jaayen Bigde Kaam - LYRICS-

बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम श्री राम ने जपा था 
लंका विजय तब पाई re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम ऋषि मुनि ने जपा था 
जप लिया आठों याम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम श्री कृष्ण ने जपा था
कितना सुंदर नाम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम प्यारे तुम भी जप लो
कौड़ी लगे न दाम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

Wednesday, February 23, 2022

शिवजी का मंदिर पल्ली पार - Shivji Ka Mandir Palli Paar - LYRICS-https://youtu.be/ErplPDMYrFg

शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

अंधे वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
आंखें देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

लंगड़े वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
पैर देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

बांझ वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
बालक देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

बालक वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैंw
विद्या देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

कन्या वहां पर आती हैं आकर शीश झुकाती हैं
घर वर देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है


Tuesday, February 22, 2022

मैं तो तेरे नाम की दीवानी - Main To Tere Naam Ki Deewani - LYRICS-https://youtu.be/lL8hgYrnEBk

दीवानी दीवानी दीवानी भोले जी
में तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

गंगा न जानूं गंगा नहाना न जानूं
हृदय में ही गंगा बहा दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

पूजा न जानूं पूजा करना न जानूं
हृदय को ही मंदिर बना दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

तीरथ न जानूं तीरथ करना न जानूं
हृदय में तीरथ बना दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

गया न जानूं मैं तो काशी न जानूं
हृदय में भक्ति जगा दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

Friday, February 11, 2022

छोड़ो सब काम चलो -- Chhodo Sab Kaam Chalo - LYRICS-

छोड़ो सब काम चलो री सत्संग में
अंत समय में चले न कोई संग में

वा सत्संग में गणपति जी आए
गणपति जी आए संग रिद्धि सिद्धि लाए
ले के उनका नाम रंगो री उनके रंग में


इसी प्रकार से भजन को आगे बढ़ाना है