Tuesday, May 11, 2021

काया अजब बनाई - Kaya Ajab Banaai - LYRICS-

काया अजब बनाई ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया का बचपन आया मां की गोद में खेली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया हुई पांच बरस की सखियों के संग खेली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया हुई पंद्रह बरस की खिल गई फूल चमेली 
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया को अाई है जवानी साजन के संग हो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया को आया है बुढ़ापा खात पे सो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

चार जने जब में को आए चुप चुप के वो री ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

चार जाने जब लेे गए उठा के मरघट बीच जलाई
ये काया तेरी धोखे की हवेली

फूंक फांक के घर को आए बेटी हिय भर रो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

कहते कबीर सुनो भाई साधो यही जीवन की सच्चाई
ये काया तेरी धोखे की हवेली


जाए लंका में हनुमान - Jaaye Lanka Me Hanumaan - LYRICS-

जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले
धीरे धीरे बोले वो हौले हौले बोले

मां तुम्हारी आज्ञा पाऊं फल तोड़ तोड़ के काहुं
मेरे भूख से निकले प्राण सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले

तुम मानी बात हमारी यहां राक्षस हैं अती भारी
सारे राक्षसों को दिया ऐलान  सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले

रहे आशीर्वाद तुम्हारा कोई क्या कर सके हमारा
में राम का सेवादार सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले

Monday, May 10, 2021

अब आजा मेरे कैलाशी - Ab Aaja Mere Kailashi - LYRICS-

अब आजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की

कैलाश छोड़ के मत जाना सुध मेरे न बिसराना
डमरू बजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की
अब आजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की

भांग धतूरे में झूल गया सुखिया अधम को भूल गया
अलख जगा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की
अब आजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की

संग में गौरा मैया है गोद में गणपति लाला है
दरस दिखा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की
अब आजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की

Thursday, May 6, 2021

ग्यारस का दिन आया -Gyaras Ka Din Aaya- LYRICS-

ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना
ओम नमो भगवते वासुदेवाय

राम राम बोलो सीताराम बोलो माला में जपो सीताराम
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

श्याम श्याम बोलो राधेश्याम बोलो माला में जपो राधे श्याम    हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

ओम ओम बोलो हरिओम बोलो माला में जपो हरिओम
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

न जाएगी संग ये काया न जाएगी ये माया
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

ग्यारस का व्रत कर ले वन्दे कर्मन की है ये माया
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना
ओम नमो भगवते वासुदेवाय

Wednesday, May 5, 2021

किस्मत में मेरी लिख दे - Kismat Me Meri Likh De - LYRICS-

किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा  मेरा साथ सांवरे

परिवार मिले मुझे ऐसा जो तेरी महिमा गाए
औलाद मिले मुझे ऐसी जो तेरे भजन सुनाए
मुझे रोज सवेरे तेरा दीदार सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा  मेरा साथ सांवरे


न सोना चांदी मांगूं न मांगून हीरा मोती
बस साथ रहे यूं ही अपना तू रहे हमेशा साथी
तू हाथ में अपने लेले मेरा हाथ सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा  मेरा साथ सांवरे


हर ग्यारस खातून आऊं तेरे नए नए भजन सुनाऊं
करके दर्शन में तेरा तेरे चरणों में को जाऊं
भक्तों की पूरी कर से तू आस सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा  मेरा साथ सांवरे

Sunday, May 2, 2021

मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना - Mene Baandh Liya Prem Vala Kangna - Lyrics-

मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना

मेरा मन पापी हरि पाप करना छोड़ दे 
सारी दुनिया से तोड़े तुझसे नाता जोड़ ले
यही मांग मेरी यही मांग मेरी यही मांग मेरी 
और कोई मांग न
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना


मेरा मन पापी प्रभु पावन तू कर दे 
दुनिया से नाता टुडे तुझसे जुड़े वर दे
तेरे रंग उपर तेरे रंग उपर तेरे रंग उपर चढ़े कोई रंग न
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना


हे मेरे श्याम प्रभु तेरा ही ने गुण गाउं
मैं तुझे मनाऊ तेरा ही गुण गाउं
तेरे सिवा प्रभु तेरे सिवा प्रभु तेरे सिवा प्रभु
कोई मेरे संग न 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना

राम रस पीले री - Ram Ras Peele Re - LYRICS-

राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी
अाई थी हरि भजन करन को भूल गई नादान
बतावें मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

मोह माया में फांसी बाबरी वो मकड़ी जैसा जाल
बतावे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो हरि की पूजा वहां बसें मेरे राम 
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो गुरु की सेवा वो घर तीरथ समान
बतावे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो भागवत गीत वो घर बैकुंठ धाम
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो पतिव्रता नारी वह घर स्वर्ग समान
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो तुलसी की पूजा वो घर गंगा समान
ब ताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी