महलों वाला न लूंगी में बंगले वाला न लूंगी
बालम में तो वहीं लूंगी कैलाश पर्वत वाला
डम डम डमरू वाला में बालम वहीं लूंगी
Hat वाला न लूंगी मैं कैप वाला न लूंगी
बालम मै तो वहीं लूंगी काली जटाओं वाला
डम डम डमरू वाला में बालम वहीं लूंगी
सूट वाला न लूंगी मैं टाई वाला न लूंगी
बालम मै तो वहीं लूंगी ओढ़े बाघाम्बर छाला
डम डम डमरू वाला में बालम वहीं लूंगी
कॉफी वाला न लूंगी मैं चाय वाला न लूंगी
बालम। मैं तो वहीं लूंगी लिए भांग का प्याला
डम डम डमरू वाला में बालम वहीं लूंगी
माला वाला न लूंगी मैं हार वाला न लूंगी
बालम मैं तो वहीं लूंगी काले सर्पों वाला
डम डम डमरू वाला में बालम वहीं लूंगी
मोटर वाला न लूंगी मैं बाइक वाला न लूंगी
बालम मैं तो वहीं लूंगी नन्दी पे असवार
डम डम डमरू वाला में बालम वहीं लूंगी
No comments:
Post a Comment