https://youtu.be/8CoGHvjKXks
तेरी एक न चलेगी छोड़ दे घमंड प्यारे छोड़ देमाया के चक्कर में पड़कर सारी उमर गंवाई
तेरी मेरी करके सारी उमर चले न भाई
काया धूल में मिलेगी छोड़ दे घमंड प्यारे छोड़ दे
तेरी एक न चलेगी छोड़ दे घमंड प्यारे छोड़ दे
महल अटारी मल खजाना भूल तू गर्व में आके
साथ न जाए कोई तेरे ले जाए काल उठाके
गठरी पाप की बंधेगी छोड़ दे घमंड प्यारे छोड़ दे
तेरी एक न चलेगी छोड़ दे घमंड प्यारे छोड़ दे
लाख चौरासी में भरमाया पड़ा पड़ा क्यों सोचे
अब तो बंदे थोड़ा समझ ले हरि के चरण पकड़ ले
तेरी भजन से बनेगी छोड़ दे घमंड प्यारे छोड़ दे
तेरी एक न चलेगी छोड़ दे घमंड प्यारे छोड़ दे
No comments:
Post a Comment