https://youtu.be/oUobwqdqByQ
अरे धन दौलत और माल खजाने, एक कील संग न जाए
बाबरे क्यों भटके माया में
अरे महल तिवारे कोठी बंगला, एक ईंट संग न जाए
बाबरे क्यों भटके दुनियां में
अरे मात पिता और भाई भतीजे, कोई तेरे संग न जाए
बाबरे क्यों भटके दुनियां में
जब यमदूत लेन को आए, मात पिता न कोई बचाए
तो पे पड़े करारी मार, बाबरे क्यों भटके दुनियां में
No comments:
Post a Comment