चार बहू मेरे चार ही बेटा बहना मेरे रातों दबावें पैर
बहना मेरी बनी हवेली चार राम गुण मै न गाऊंगी
दो बेटा मेरे लगे फौज में बहना उनकी तनख्वाह साठ हजार, बहना मेरी बनी हवेली चार राम गुण मै न गाऊंगी
दो बेटा मेरे लगे पुलिस में बहना मेरो राजा थानेदार
बहना मेरी बनी हवेली चार राम गुण मै न गाऊंगी
एक बहू मेरी ऐसी आ बहना वाने कर दये बारह बांट
राम गुन अब मै गाऊंगी
देवरानी जेठानी मेरी ताने मारे बहना तेरे कहां गए साठ हजार राम गुण अब क्यों गावे री
बहना तेरो कहां गई थानेदार राम गुन अब क्यों गावे री
पिता पोती मेरे पैसा मांगें बहना मेरे लुट गए साठ हजार
राम गुन अब मै गाऊंगी
No comments:
Post a Comment