किया बर्बाद है मुझको यही अर्जी लगाएंगे
गए थे आप मथुरा को लगाई प्रीत कुब्जा से
खबर मेरी नहीं लीनी यही अर्जी लगाएंगे
मदन मोहन तेरे ऊपर मुकदमा हम चलाएंगे
गए थे आप द्वारिका को महल सोने के बनवाए
हजारों रानियां ब्याही यही अर्जी लगाएंगे
मदन मोहन तेरे ऊपर मुकदमा हम चलाएंगे
महीने भर का नोटिस है अदालत में बुलाएंगे
गवाही देने को मोहन सभी सखियां बुलाएंगे
मदन मोहन तेरे ऊपर मुकदमा हम चलाएंगे
खड़े होंगे अदालत में आमने सामने दोनों
तू जग बीती सुनाएगा मैं खुद बीती सुनाऊंगी
मदन मोहन तेरे ऊपर मुकदमा हम चलाएंगे
मजिस्ट्रेट सामने होगा रजिस्टर हाथ में होगा
तू जाकर के बरी होगा जमानत हम कराएंगे
मदन मोहन तेरे ऊपर मुकदमा हम चलाएंगे
किया बर्बाद है मुझको यही अर्जी लगाएंगे
No comments:
Post a Comment