Monday, February 15, 2021

तुम्हें भक्त बुलाते हैं - Tumhen Bhakt Bulate Hain - LYRICS-

बम बम बम बम भोले तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं

माथे पे तुम्हारे चंदा सोहे लटो में गंगा की धार 
तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं
बम बम बम बम भोले तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं

कानों में तुम्हारे बिच्छू सोहे गल सर्पों की माल
तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं
बम बम बम बम भोले तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं

एक हाथ में डमरू साजे बगल में त्रिशूल की धार
तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं
बम बम बम बम भोले तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं

कमर तुम्हारे मृगछाला है अंग भभूती लगी
तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं
बम बम बम बम भोले तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं

बगल में तुम्हारे गौरा विराजे गोदी में गणपति लाल
तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं
बम बम बम बम भोले तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं

पैरों में तुम्हारे खड़ाऊ विराजे सेवा में नन्दी लाल
तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं
बम बम बम बम भोले तुम्हें तुम्हारे भक्त बुलाते हैं

No comments:

Post a Comment