मैने तो जानी बहना सेवा करेगी
बहना मांगे chhochhak भात
अब मेरी सेवा कौन करेगो
कलयुग बनो कमल को फूल अब मेरी सेवा कौन करेगो
मैने तो जानी बेटा सेवा करेगे
बेटा चले गए देश विदेश
अब मेरी सेवा कौन करेगो
कलयुग बनो कमल को फूल अब मेरी सेवा कौन करेगो
मैने तो जानी बेटी सेवा करेगी
बेटी तो ब्याह गई परदेश
अब मेरी सेवा कौन करेगो
कलयुग बनो कमल को फूल अब मेरी सेवा कौन करेगो
मैने तो जानी नाती सेवा करेंगे
नाती पढ़ गए बी ए पास
अब मेरी सेवा कौन करेगो
कलयुग बनो कमल को फूल अब मेरी सेवा कौन करेगो
No comments:
Post a Comment