Wednesday, February 10, 2021

मैने तेरे ही भरोसे - Mene Tere Hi Bharose- LYRICS-

मैने तेरे ही भरोसे गुरुदेव सागर में नैया डार दयी

काहे की तो नाव बनाई काहे की पतवार
जामे काहे की लगी जंजीर
सागर में नैया डार दयी
मैने तेरे ही भरोसे गुरुदेव सागर में नैया डार दयी

हृदय की तो नाव बनाई काया की पतवार
जामे सांसों की लगी जंजीर
सागर में नैया डार दयी
मैने तेरे ही भरोसे गुरुदेव सागर में नैया डार दयी

कौन नाव में बैठनहारे कौन है खेवनहार
जाको कौन लगावे बेडापार
सागर में नैया डार दयी
मैने तेरे ही भरोसे गुरुदेव सागर में नैया डार दयी

संगत नाव में बैठनहारे सत्संग खेवनहार
जाको सतगुरु लगावे बेडापार
सागर में नैया डार दयी
मैने तेरे ही भरोसे गुरुदेव सागर में नैया डार दयी

लाल चुनरिया ओढ़ के मैं सतगुरु के पास जाऊं
मेरो जन्म सफल है जाय
सागर में नैया डार दयी
मैने तेरे ही भरोसे गुरुदेव सागर में नैया डार दयी

1 comment: