ठंडे पानी गरम करवाए मेरे घर नहावं आना गजानन
मेरे घर खेलन आना
मेरे घर खेलन आना गजानन मेरे घर खेलन आना
घिस घिस चंदन भरी कटोरी तिलक लगाने आना गजानन, मेरे घर खेलन आना
मेरे घर खेलन आना गजानन मेरे घर खेलन आना
पीला पीताम्बर मै लाई हूं पीताम्बर पहनने आना गजानन
मेरे घर खेलन आना
मेरे घर खेलन आना गजानन मेरे घर खेलन आना
छप्पन तो मेंने भोग बनाए भोग लगाने आना गजानन
मेरे घर खेलन आना
मेरे घर खेलन आना गजानन मेरे घर खेलन आना
सोने के लोटा गंगाजल पानी पानी पीने आना गजानन
मेरे घर खेलन आना
मेरे घर खेलन आना गजानन मेरे घर खेलन आना
चंदा की चांदनी में चौपड़ बिछाई मेरे घर खेलन आना गजानन, मेरे घर खेलन आना
मेरे घर खेलन आना गजानन मेरे घर खेलन आना
मखमल का गद्दा रेशम के तकिया मेरे घर सोने आना गजानन, मेरे घर खेलन आना
मेरे घर खेलन आना गजानन मेरे घर खेलन आना
No comments:
Post a Comment