Monday, January 18, 2021

अरे क्या गाड़ी हो गई लेट - Are Kya Gadi Ho Gayi Late - LYRICS-

अरे क्या गाड़ी हो गई लेट मेरे बालाजी न आए
मेरे बालाजी न आए मेरे बालाजी न आए
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट मेरे बालाजी न आए

सोने की थाली में भोजन परोसा, अरे क्या जैंवत हो गई देर  मेरे बालाजी न आए
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट मेरे बालाजी न आए

सोने को लोटा गंगाजल पानी, अरे क्या पीबत हो गई देर
मेरे बालाजी न आए
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट मेरे बालाजी न आए

पान पचासी के बीड़े लगाए, अरे क्या चाबत हो गई देर
मेरे बालाजी न आए
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट मेरे बालाजी न आए

चुन चुन फूलों की सेज बिछाई अरे क्या सोबत हो गई देर
मेरे बालाजी न आए
अरे क्या गाड़ी हो गई लेट मेरे बालाजी न आए

No comments:

Post a Comment