जहां छोटे बड़े सभी को जाना है वहीं
गुरु हमें भी बता दो भगवान की गली
यहां सोना चांदी माल खजाना तोलते रहे
जहां पाप पुण्य जायके तौलोगे वहीं
गुरु हमें भी बता दो भगवान की गली
यहां लड्डू पेडा दूध मलाई खाते रहे हम
वहां यम की नार हम खाएंगे वहीं
गुरु हमें भी बता दो भगवान की गली
यहां जी भर के करी हमने चोरी चुगली
वहां जाके हिसाब बताएंगे सभी
गुरु हमें भी बता दो भगवान की गली
No comments:
Post a Comment