Sunday, January 3, 2021

मिट्टी का खिलौना मिट्टी में मिल जाएगा - Mitti Ka Khilona Mitti Me Mil Jayega -LYRICS

माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा
मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा

क्या कहता है बेटा बेटा किसी दिन ये बेटा बहू का हो जाएगा,    मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा

क्या कहता है बहू बहू किसी दीन बहू ये पड़ोसन बन 
जाएगी,    मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा

क्या कहता है बेटी बेटी आएंगे जमाई बेटी को के जाएंगे
मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा

क्या करता है कोठी बंगले सब कुछ यहीं पड़ा रह जाएगा
मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा

No comments:

Post a Comment