मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा
क्या कहता है बेटा बेटा किसी दिन ये बेटा बहू का हो जाएगा, मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा
क्या कहता है बहू बहू किसी दीन बहू ये पड़ोसन बन
जाएगी, मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा
क्या कहता है बेटी बेटी आएंगे जमाई बेटी को के जाएंगे
मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा
क्या करता है कोठी बंगले सब कुछ यहीं पड़ा रह जाएगा
मान मेरा कहना बड़ा पछताएगा
माटी का खिलौना माटी में मिल जाएगा
No comments:
Post a Comment