Wednesday, January 6, 2021

तुलसा कर आईं चारों धाम - Tulsa Kar Aai Chaaron Dham - LYRICS-

 तुलसा कर आईं चारों धाम जाने कहां लेगी विश्राम
 
पहले विश्राम वाने हरिद्वार में लियो जहां पर हरि करें स्नान तुलसा वहां लेगी विश्राम
तुलसा कर आईं चारों धाम जाने कहां लेगी विश्राम

दूजो विश्राम वाने गोवर्धन में लियो जहां पर कान्हा
गिरवर उठाए तुलसा वहां लेगी विश्राम
तुलसा कर आईं चारों धाम जाने कहां लेगी विश्राम

तीजो विश्राम वाने बंसिवट पे लियो जहां पर कान्हा बंसी बजाएं तुलसा वहां लेगी विश्राम
तुलसा कर आईं चारों धाम जाने कहां लेगी विश्राम

चौथा विश्राम वाने मधुवन में लियो जहां पर कान्हा रास रचाए तुलसा वहां लेगी विश्राम
तुलसा कर आईं चारों धाम जाने कहां लेगी विश्राम

पांचवां विश्राम वाने वृंदावन में लियो वहां पे मिल गए 
सालिग्राम तुलसा वहां लेगी विश्राम
तुलसा कर आईं चारों धाम जाने कहां लेगी विश्राम

No comments:

Post a Comment