बहू री नेक चाय बना दे सत्संग की कर दे आनेठ
सास तुम्हें दूध पिलाए दूं सत्संग में जाऊंगी जरूर
बहू नेक तातो पानी कर से सत्संग की कर दो एनेठ
सास तुम्हें उबट नहला दूं सत्संग में जाऊंगी जरूर
बहू नेक रोटी बना दे सत्संग की कर दो अनेथ
सास तुम्हें हलवा बना दूंसत्संग में जाऊंगी जरूर
बहू नेक खाट बिछा दे सत्संग की कर दो आनेथ
सास तुम्हारे पैर दबा दूं सत्संग में जाऊंगी जरूर
बहू नेक पीछे देखो दर पे तो आए भगवान
भक्त तुमने सेवा करी है दर्शन को आए भगवान
No comments:
Post a Comment